मुंबई:बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का आज मुंबई में निधन हो गया.उन्होंने मुंबई स्थित हिंदुजा अस्पताल में तकरीबन सुबह 7.30 बजे अंतिम सांस ली. अस्पताल से दिलीप साहब का पार्थिव शरीर उनके पाली हिल स्थित घर पहुंच गया है. यहां दिग्गज अभिनेता को अंतिम विदाई देने के लिए सेलिब्रिटी उमड़ रहे हैं.
घर पहुंचा दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर, अंतिम विदाई देने पहुंच रहे सितारे - शाम पांच बजे होगा अंतिम संस्कार
दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर को मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल से उनके आवास पहुंच गया है. यहां दिग्गज अभिनेता को अंतिम विदाई देने के लिए सेलिब्रिटी उमड़ रहे हैं.
5 बजे होगा अंतिम संस्कार
ये भी पढ़ें :PM समेत दिग्गजों ने किया 'ट्रेजेडी किंग' को आखिरी सलाम
दिलीप कुमार को सांस लेने में परेशानी के चलते 29 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैजल फारुखी ने दिलीप साहब के ट्विटर अकाउंट से ये जानकारी साझा की. इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हिंदी सिनेमा के कई दिग्गज सितारों ने अपना शोक जाहिर किया है.
Last Updated : Jul 7, 2021, 11:17 AM IST