हैदराबाद : दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के सांताक्रूज में अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान दिवंगत अभिनेता के करीबी रिश्तेदार मौजूद रहे. दिलीप कुमार को अंतिम विदाई देने के लिए अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ सांताक्रूज के कब्रिस्तान पहुंचे.
इससे पहले, दिलीप कुमार को अंतिम विदाई देने के लिए कई बॉलीवुड स्टार्स उनके घर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे. इनमें पुराने जमाने के अभिनेता धर्मेंद, अभिनेत्री शबाना आजमी, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख, फिल्ममेकर करण जौहर, अभिनेता अनिल कपूर, रणबीर कपूर, अनुपम खेर और जॉनी लीवर शामिल थे.
वहीं, अमिताभ बच्चन और सलमान खान जैसे सुपरस्टार ने ट्वीट के जरिए दिलीप साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की. राजनीतिक गलियारे से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राकंपा के शरद पवार भी दिलीप साहब के घर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे. वहीं, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर दुख प्रकट किया था.
ये भी पढ़ें : दिलीप कुमार के घर पहुंची महिला फैंस की टोली, सॉन्ग 'दिल दिया है जान भी देंगे' से दी श्रद्धांजलि
वहीं, इससे पहले राजस्थान से दिलीप कुमार की एक महिला फैंस टोली उनके घर के बाहर आंसू बहा रही थी. दिवंगत अभिनेता की फैंस की टोली ने उन्हें फिल्म कर्मा के सुपरहिट सॉन्ग 'दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए' से श्रद्धांजलि अर्पित की थी. विरल भयानी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर वीडियो साझा किए हैं.