दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का निधन, कोविड-19 से थे संक्रमित

अभिनेता दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का निधन हो गया है. उनके निधन की खबर से परिवार को गहरा सदमा लगा है. असलम खान ने मुंबई के लीलावती अस्पताल में अंतिम सांस ली है. कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण हाल ही में उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था.

dilip kumar brother aslam khan passes away
दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का निधन, कोविड-19 से थे संक्रमित

By

Published : Aug 21, 2020, 10:56 AM IST

Updated : Aug 21, 2020, 1:16 PM IST

मुंबई : हिंदी सिनेमा के लीजेंड एक्टर दिलीप ​कुमार के छोटे भाई असलम खान का निधन हो गया है.

इस खबर से उनके परिवार को गहरा सदमा लगा है. असलम खान ने मुंबई के लीलावती अस्पताल में आज सुबह अंतिम सांस ली.

अस्पताल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उन्हें मधुमेह, उच्च रक्तचाप और इस्केमिक दिल की बीमारी थी. उनका कोविड-19 टेस्ट भी पॉजिटिव निकला था. उनकी उम्र करीब 90 साल थी.

बता दें कि हाल ही में दिलीप कुमार के छोटे भाई एहसान खान और असलम खान दोनों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था. इसी के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

असलम और एहसान खान दोनों को ही सांस फूलने की शिकायत थी. इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी थी. दोनों को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था.

सूत्रों के अनुसार एहसान खान की भी हालत गंभीर है. उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है.

पढ़ें : 8 जून को सुशांत का घर छोड़ने के बाद रिया ने महेश भट्ट को किया था मैसेज?

गौरतलब है कि एक्टर दिलीप कुमार 97 साल के हो चुके हैं और पत्नी सायरा बानो के साथ रहते हैं.

Last Updated : Aug 21, 2020, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details