मुंबई : हिंदी सिनेमा के लीजेंड एक्टर दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का निधन हो गया है.
इस खबर से उनके परिवार को गहरा सदमा लगा है. असलम खान ने मुंबई के लीलावती अस्पताल में आज सुबह अंतिम सांस ली.
अस्पताल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उन्हें मधुमेह, उच्च रक्तचाप और इस्केमिक दिल की बीमारी थी. उनका कोविड-19 टेस्ट भी पॉजिटिव निकला था. उनकी उम्र करीब 90 साल थी.
बता दें कि हाल ही में दिलीप कुमार के छोटे भाई एहसान खान और असलम खान दोनों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था. इसी के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.