दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

तीन महीने में दिलीप कुमार समेत इन 5 हस्तियों का भी हुआ निधन, सूनी पड़ी फिल्म इंडस्ट्री - बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन

दिलीप कुमार (Dilip Kumar) से पहले इस साल कई हस्तियों ने दुनिया से अलविदा कह दिया. अभिनय की दुनिया से बार-बार आ रही दुखद खबरों से दर्शकों का दिल तो टूट ही रहा है. साथ ही तीन महीने के अंदर इन 5 कलाकारों के जाने से फिल्म इंडस्ट्री से सूनी पड़ गई है.

दिलीप कुमार
दिलीप कुमार

By

Published : Jul 8, 2021, 10:07 PM IST

हैदराबाद : हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के निधन से बॉलीवुड जगत में शोक की लहर है. देश-विदेश में दिलीप साहब के जाने का गम साफ दिखाई दे रहा है. बॉलीवुड से बार-बार आ रही दुखद खबरें दर्शकों को तोड़ रही है. बीते साल कई सितारों ने दुनिया से अलविदा कह दिया था. मौजूदा साल में भी कई कलाकारों का निधन हो गया. बात करेंगे उन पांच कलाकारों की जो इस साल दुनिया छोड़कर चले गए.

दिलीप कुमार

7 जुलाई सुबह 7.30 बजे 98 वर्ष की उम्र में दिलीप साहब ने आखिरी सांस ली. जैसे ही उनके निधन की खबर अस्पताल से बाहर निकली उनके फैंस की सांसें थम गईं. हिंदी सिनेमा के एक युग के गुजर जाने से फिल्म इंडस्ट्री वीरान सी हो गई है.

हिंदी सिनेमा

कुमार रामसे

भूतिया फिल्मों की पटकथा लिखने के लिए मशहूर कुमार रामसे बृहस्पतिवार (8 जुलाई) को अलविदा कह गए. उनके भतीजे अमित रामसे के मुताबिक, कार्डियक अटैक से उनका निधन हुआ. कुमार रामसे अपने सात भाईयों में सबसे बड़े थे. उनका 'पुराना मंदिर' और 'साया' जैसी भूतिया फिल्में में उनका अहम योगदान था.

हिंदी सिनेमा

श्रवण

संगीत की दुनिया में मशहूर नदीम-श्रवण की जोड़ी ने हिंदी सिनेमा को एक से एक हिट सॉन्ग दिए, लेकिन यह सुपरहिट जोड़ी तब टूट गई जब 22 अप्रैल को श्रवण के अचानक दुनिया से जाने की खबर आई. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमित होने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और बाद में उनकी मौत हो गई.

हिंदी सिनेमा

किशोर नांदलस्कर

मशहूर हिंदी और मराठी एक्टर किशोर नांदलस्कर का कोरोना संक्रमित होने से निधन हो गया. उन्होंने इस साल 20 अप्रैल को अंतिम सांस ली. गोविंदा की फिल्म 'जिस देश में गंगा रहता है' में 'सन्नाटा' का किरदार कर किशोर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. किशोर को रणवीर सिंह की 'सिम्बा' में भी देखा गया था.

हिंदी सिनेमा

बिक्रमजीत कंवरपाल

मशहूर टीवी और फिल्म एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर थे, लेकिन 1 मई को उनका कोरोना के चलते 52 साल की उम्र में निधन हो गया. वह एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर थे. वह टीवी और फिल्मों में अपने सपोर्टिंग रोल से दर्शकों को खुद के बांधे रखते थे. अभिनय की दुनिया ने बिक्रमजीत के रूप में एक मंझा हुआ कलाकार खो दिया.

हिंदी सिनेमा

रिंकू सिंह निकुंभ

आयुष्मान खुराना की फिल्म हिट फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में नजर आईं एक्ट्रेस रिंकू सिंह निकुंभ मात्र 35 साल की उम्र में दुनिया छोड़ चलीं. 25 मई को रिंकू को तबीयत गंभीर होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उन्होंने 2 जून को सुबह 5 बजे कोरोना से दम तोड़ दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details