दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

प्रस्थानम : रिलीज हुआ फिल्म का आइटम सॉन्ग 'दिल बेवड़ा' - संजय दत्त

फिल्म प्रस्थानम का आइटम सॉन्ग दिल बेवड़ा रिलीज हो चुका है. इस गाने को मीका सिंह ने गाया है.

Dil Bevda from Sanjay Dutt Prassthanam is finally outDil Bevda from Sanjay Dutt Prassthanam is finally out

By

Published : Sep 7, 2019, 2:36 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 6:38 PM IST

मुंबई : एक्टर संजय दत्त की आगामी फिल्म प्रस्थानम का नया सॉन्ग दिल बेवड़ा रिलीज कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है. आपको बता दें कि प्रस्थानम फिल्म का यह गाना दिल बेवड़ा एक आइटम नंबर है, जिसे कि खूब पसंद भी किया जा रहा है और वैसे भी आमतौर पर ऐसा देखा है कि संजय दत्त की फिल्म में कोई ना कोई आइटम नंबर जरुर होता है, तो इस बार भी ऐसा ही हुआ है.

दिल बेवड़ा सॉन्ग को बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर मीका सिंह द्वारा अपनी अवाज के जादू से सजाया गया है. दिल बेवड़ा गाने की रिलीज से पहले मेकर्स द्वारा इसका टीजर रिलीज किया गया था, तभी से गाने को लेकर लोगो में काफी उत्सुकता भी थी. अब जब गाना रिलीज हो गया है तो इस गाने को कुछ ही देर में हजारों लोगों ने लाइक किया है और जमकर कमेंट्स भी इस पर आ रहे हैं.

दिल बेवड़ा गाने से पहले प्रस्थानम का टाइटल ट्रैक भी रिलीज हुआ है, जिसे कि खूब पसंद किया गया था. आपको जानकारी के लिए बता दें संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और मनीषा कोइराला की फिल्म प्रस्थानम 20 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर आएगी. इस फिल्म के ट्रेलर को भी खूब पसंद किया जा रहा है, अब दर्शको को फिल्म की रिलीज का बेहद बेसब्री के साथ इंतजार है. बता दें कि इससे पहले संजू बाबा के जन्मदिन पर फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था.

Last Updated : Sep 29, 2019, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details