मुंबई: फिल्म 'दिल बेचारा' का गीत 'खुलके जीने का' के वीडियो को जारी किया गया है. जिसे एआर रहमान ने कंपोज किया है. इस गाने के वीडियो में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और नवोदित संजना संघी को जिंदगी का जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है.
अमिताभ भट्टाचार्या द्वारा लिखे गए इस गीत को अरिजीत सिंह और शाशा तिरुपति ने गाया है. इस गाने की धुन को रहमान के तमिल गीत 'कन्निल ओरु थली' से लिया गया है, जो अभी तक रिलीज नहीं हुआ है.
शाशा कहती हैं, "एक ऐसी खास फिल्म के लिए एआर रहमान के लिए गाने का अनुभव रोमांचक और काल्पिनक जैसा था. दूसरा रोमांच अरिजीत सिंह के साथ गाना था, जिन्हें उनकी बहुमुखी प्रतिभा के चलते मैं काफी मानती हूं.''