दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'दिल बेचारा' का नया पोस्टर रिलीज, कल आएगा ट्रेलर - dil bechara trailer out tommorow

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. जिसके साथ यह भी जानकारी दी गई कि फिल्म का ट्रेलर कल यानी 6 जुलाई को रिलीज होगा.

dil bechara trailer to be out on july 6
'दिल बेचारा' का नया पोस्टर रिलीज, कल आएगा ट्रेलर

By

Published : Jul 5, 2020, 5:08 PM IST

मुंबई : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की रिलीज का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

हालांकि फिल्म का एक नया पोस्टर आउट हुआ है, जिसके साथ बताया गया कि फिल्म ट्रेलर कल यानी 6 जुलाई को रिलीज होगा.

फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा और एक्ट्रेस संजना सांघी ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर नए पोस्टर को शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा है.

बता दें कि संजना इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं.

सुशांत की आखिरी फिल्म 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है.

डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "तुम्हारे लिए सिर्फ प्यार."

तो वहीं संजना ने लिखा, "मैनी के बिना किजी पूरी तरह अधूरी है. ये मेरा सबसे फेवरेट शॉट है."

बता दें, फिल्म में सैफ अली खान कैमियो के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में संगीत का निर्माण संगीतकार एआर रहमान और गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने किया है.

पढ़ें : ट्विटर पर नहीं हैं सुशांत के पिता, फेक अकाउंट से हो रही सीबीआई जांच की मांग

मालूम हो, सुशांत ने 14 जून 2020 को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसका कारण एक्टर का डिप्रेशन में होना बताया गया. हालांकि पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details