दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'दिल बेचारा' का ट्रेलर रिलीज, सुशांत को देख इमोशनल हुए फैंस - dil bechara trailer

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर आउट हो चुका है. इस फिल्म को लेकर उनके फैंस बहुत ज्यादा एक्साइटेड और इमोशनल हैं. फिल्म में सुशांत के साथ अभिनेत्री संजना सांघी लीड रोल प्ले कर रही हैं.

dil bechara trailer out now
'दिल बेचारा' का ट्रेलर रिलीज, सुशांत को देख इमोशनल हुए फैंस

By

Published : Jul 6, 2020, 4:34 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 4:39 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसमें उनकी और संजना सांघी की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रही है.

सुशांत के फैंस को इस फिल्म के ट्रेलर का बहुत बेसब्री से इंतजार था. ट्रेलर को लेकर लोगों की दीवानगी देखते ही बन रही थी.

कोरोना वायरस की वजह से फिल्म को थिएटर में नहीं बल्कि ऑनलाइन रिलीज किया जा रहा है.

इस फिल्म को लेकर सुशांत के फैंस चाह रहे थे कि वह उनकी आखिरी फिल्म बड़े पर्दे पर देख कर उन्हें ट्रिब्यूट दे सकें. लेकिन कोरोना काल में ये संभव नहीं हो पाया.

ऐसे में अब फिल्म को ऑनलाइन रिलीज करने की पूरी तैयारी की जा चुकी है. सुशांत के साथ फिल्म में एक्ट्रेस संजना सांघी हैं, जो कि 'दिल बेचारा' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म को लेकर सुशांत के फैंस बेहद खुश, एक्साइटेड और इमोशनल भी हैं.

ट्रेलर रिलीज से पहले दर्शक काफी इमोशनल हो रहे हैं और तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

पढ़ें : अक्षय कुमार अगस्त में शुरू करेंगे 'बेल बॉटम' की शूटिंग

बता दें, सुशांत की इस आखिरी फिल्‍म को मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 24 जुलाई को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Last Updated : Jul 6, 2020, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details