मुंबईः बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने सोमवार को अपना कुछ समय फैंस के साथ वर्चुअल वर्ल्ड में बिताया. ट्विटर पर फैंस और फॉलोअर्स के साथ शुरू किए गए सवाल-जवाब के सेशन में किंग खान ने राजकुमार हिरानी के साथ कोलैबोरेशन करने का इशारा भी दिया.
एसआरके, जो आखिरी बार साल 2018 की 'जीरो' में सिल्वर स्क्रीन पर नजर आए थे उन्होंने फैंस के सवालों का जवाब अपने ही सिग्नेचर स्टाइल में दिया. अभिनेता ने कहा, 'क्या यह ठीक रहेगा अगर मैं तुम्हें भी स्क्रिप्ट्स भेज दूं? चिंता मत करो हम बहुत सारी फिल्में करेंगे भाई.'
जब सुपरस्टार को मार्टिन स्कोर्सेसे और क्रिस्टोफर नोलान के बीच चुनने के लिए कहा गया तो उन्होंने अपने घर के करीबी व्यक्ति को चुना.
शाहरुख ने हिरानी के साथ कोलैबोरेशन का इशारा देते हुए कहा, 'वॉव दोनों कमाल के हैं और मैं इनसे मिल चुका हूं... लेकिन राजू अपना सा लगता है... नहीं?'