मुंबई : आलिया भट्ट को बड़ी बहन शाहीन और बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन कपूर के साथ 15 मार्च को उनके जन्मदिन पर स्पॉट किया गया था.
लेकिन उनके कथित बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर नहीं दिखे, इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा है ना?
आलिया ने अपने स्पेशल डे को गर्ल गैंग के साथ सेलिब्रेट किया. साथ ही दो बर्थडे केक काटते हुए एक्ट्रेस का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. फिल्म इंडस्ट्री में उनके दोस्तों और कलिग्स से लेकर उनकी मां सोनी राजदान और रणबीर की मां नीतू सिंह तक ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार रणबीर के तरफ से कोई मैसेज नहीं था.
संयोग से, आलिया के जन्मदिन के एक दिन बाद नताशा पूनावाला ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक पुरानी तस्वीर साझा की, जिसमें रणबीर आलिया को किस करते नजर आ रहे हैं तो वहीं अर्जुन कपूर मलाइका अरोड़ा को हग करते दिख रहे हैं. यह तस्वीर न्यूयॉर्क की है.