मुंबई: इन दिनों कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में कोई भी घर से बाहर नहीं निकाल पा रहा. ऐसे में उन लोगों के लिए बेहद मुश्किल भरे दिन गुजर रहे हैं जो रोज की कमाई पर अपना जीवनयापन करते हैं. हालांकि ऐसे लोगों की मदद के लिए सरकार के साथ बॉलीवुड सितारे भी अपना सहयोग दे रहे हैं. इसी कड़ी में चर्चा है कि आमिर खान ने आटे के पैकेट में पैसे बांटे.
दरअसल, एक टिकटॉक वीडियो (जो अभी सत्यापित नहीं हो पाया है) का दावा है कि आमिर ने जरूरतमंदों के बीच बांटने के लिए गेहूं के आटे के पैकेट से लदा एक ट्रक भेजा.
वीडियो में कहा गया है कि कोरोना संकट के बीच 23 अप्रैल को ट्रक दिल्ली के एक पिछड़े इलाके में पहुंचा. वाहन एक किलो वाले आटे के पैकेटों से लदा था.
कई ने पैकेट लेने से इनकार कर दिया क्योंकि उन्हें लगा कि एक किलो शायद ही उनके परिवारों के लिए पर्याप्त होगा, वहीं वीडियो में बताया गया कि जिन्होंने पैकेट लिए उनके इसे खोलकर देखने के बाद आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा.
आटे के हर पैकेट के भीतर 15,000 रुपये नकदी छिपा हुआ था.