दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

डायना मॉडलिंग से ज्यादा एक्टिंग को मानती हैं चुनौतीपूर्ण - डायना पेंटी मॉडलिंग

बॉलीवुड में मॉडलिंग से कदम रखने वालीं अभिनेत्री डायना पेंटी ने बताया कि एक्टिंग उन्हें ज्यादा चुनौतीपूर्ण काम लगता है. उनके अनुसार एक्टिंग आपको अपने आराम के दायरे से बाहर निकलकर कुछ नया सीखने के लिए प्रेरित करती है.

ETVbharat
डायना मॉडलिंग से ज्यादा एक्टिंग को मानती हैं चुनौतीपूर्ण

By

Published : Feb 15, 2020, 1:50 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 10:11 AM IST

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री डायना पेंटी ने अपने करियर की शुरूआत बतौर मॉडल की थी, उनका कहना है कि उन्हें भले ही रनवे शो की याद आती है लेकिन वह पूरी तरह से मॉडलिंग में वापसी नहीं कर सकती.

अभिनेत्री ने कहा, 'मैं रनवे शो किया करती थी जब मैं मॉडल थी और मैं कभी-कभी उसे बहुत याद भी करती हूं. लेकिन 'शोस्टॉपर' के तौर पर इसमें वापसी करना तब और अब भी अच्छा है.

हालांकि, 'कॉकटेल' अभिनेत्री ने अपनी बात में जिक्र किया कि एक्टिंग करना ज्यादा मुश्किल काम है और यह उनको हमेशा प्रेरित करता है.

डायना बोलीं, 'मेरे लिए, एक्टिंग ज्यादा चैलेंजिंग है क्योंकि हर फिल्म आपको अपने आराम वाले दायरे से निकलकर नई चीजें सीखने के लिए प्रेरित करती है, मैं खुद को चुनौती देना पसंद करती हूं, यही मुझे प्रेरणा देती है. तो भले ही जितना मैं अपने मॉडलिंग टाइम को याद करूं, मुझे नहीं लगता कि मैं पूरी तरह से इसमें वापसी कर पाऊंगी.'

मॉडलिंग के दिनों की सुनहरी यादों को साझा करते हुए अभिनेत्री ने कहा, 'न्यूयॉर्क में काम और मॉडलिंग करना जिंदगी बदलने वाला अनुभव था. न्यूयॉर्क फैशन वीक के रैंप पर वॉक करना सबसे अच्छी बात थी. मैं उन दिनों को कभी नहीं भूलूंगी.'

पढ़ें- 'लव आज कल' की शानदार शुरूआत, कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी फर्स्ट डे कलेक्शन फिल्म

बॉलीवुड ब्यूटी फिलहाल अपनी आगामी प्रोजेक्ट 'शिद्दत' की शूटिंग कर रही है, जो इस साल के अंत में रिलीज होगी.

अपने प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने बताया, 'यह इंटेंस लव स्टोरी है, जिसे करने की पहले मैंने कभी कोशिश नहीं की है. तो मैं इसके लिए उत्सुक हूं. यह मेरे लिए सच में खास है क्योंकि मैं 'कॉकटेल' के बाद पहली बार मैडॉक टीम के साथ काम करूंगी.'

डायना को बॉलीवुड में शोहरत फिल्म 'कॉकटेल' से मिली जिसमें सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे. इसके अलावा अभिनेत्री 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण', 'लखनऊ सेंट्रल', 'धूम', 'हैप्पी भाग जाएगी' और 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' में काम किया है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

Last Updated : Mar 1, 2020, 10:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details