मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री डायना पेंटी ने अपने करियर की शुरूआत बतौर मॉडल की थी, उनका कहना है कि उन्हें भले ही रनवे शो की याद आती है लेकिन वह पूरी तरह से मॉडलिंग में वापसी नहीं कर सकती.
अभिनेत्री ने कहा, 'मैं रनवे शो किया करती थी जब मैं मॉडल थी और मैं कभी-कभी उसे बहुत याद भी करती हूं. लेकिन 'शोस्टॉपर' के तौर पर इसमें वापसी करना तब और अब भी अच्छा है.
हालांकि, 'कॉकटेल' अभिनेत्री ने अपनी बात में जिक्र किया कि एक्टिंग करना ज्यादा मुश्किल काम है और यह उनको हमेशा प्रेरित करता है.
डायना बोलीं, 'मेरे लिए, एक्टिंग ज्यादा चैलेंजिंग है क्योंकि हर फिल्म आपको अपने आराम वाले दायरे से निकलकर नई चीजें सीखने के लिए प्रेरित करती है, मैं खुद को चुनौती देना पसंद करती हूं, यही मुझे प्रेरणा देती है. तो भले ही जितना मैं अपने मॉडलिंग टाइम को याद करूं, मुझे नहीं लगता कि मैं पूरी तरह से इसमें वापसी कर पाऊंगी.'
मॉडलिंग के दिनों की सुनहरी यादों को साझा करते हुए अभिनेत्री ने कहा, 'न्यूयॉर्क में काम और मॉडलिंग करना जिंदगी बदलने वाला अनुभव था. न्यूयॉर्क फैशन वीक के रैंप पर वॉक करना सबसे अच्छी बात थी. मैं उन दिनों को कभी नहीं भूलूंगी.'