दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

15 फरवरी को दीया मिर्जा व्यवसायी वैभव रेखी संग लेंगी सात फेरे - व्यवसायी वैभव रेखी

अभिनेत्री दीया मिर्जा 15 फरवरी को बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ शादी रचाने जा रही हैं. वह एक निजी कार्यक्रम में वैभव के साथ सात फेरे लेंगी.

dia mirza to marry
dia mirza to marry

By

Published : Feb 14, 2021, 6:44 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा 15 फरवरी को एक समारोह में व्यवसायी वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. इस समारोह में दोनों के परिवार और करीबी मित्र शामिल होंगे.

एक सूत्र ने बताया, दीया की शादी परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सोमवार को मुंबई में वैभव से होने जा रही है. यह एक निजी कार्यक्रम होगा.

रहना है तेरे दिल में, संजू और थप्पड़ में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाली दिया कुछ समय से रेखी के साथ रिश्ते में थीं, लेकिन उन्होंने इसे कभी भी सार्वजनिक नहीं किया.

पढ़ें-अक्षरा सिंह का 'माई फर्स्ट वेलेंटाइन' गाना रिलीज, खूब हो रहा है वायरल

इससे पहले 39 वर्षीय अभिनेत्री ने फिल्म निर्माता साहिल संघा से शादी की थी. 11 वर्ष तक साथ रहने के बाद 2019 में दोनों अलग हो गए थे.

रिपोर्टों के अनुसार रेखी की पहली पत्नी योग और लाइफ स्टाइल कोच सुनैना रेखी थीं. इन दोनों की एक बेटी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details