दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोरोना से लड़ने के लिए दीया मिर्जा-एकता कपूर ने भी लिया 'सेफ हैंड्स चैलेंज' - दीया मिर्जा एकता कपूर सेफ हैंड्स चैलेंज

दीया मिर्जा और एकता कपूर ने कोरोना वायरस के से लड़ने के लिए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन का 'सेफ हैंड्स चैलेंज' लिया और सोशल मीडिया पर रोचक वीडियो साझा किए.

ETVbharat
कोरना से लड़ने के लिए दीया मिर्जा-एकता कपूर ने भी लिया 'सेफ हैंड्स चैलेंज'

By

Published : Mar 19, 2020, 10:41 PM IST

मुंबईः दीया मिर्जा और एकता कपूर ने गुरूवार को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन का 'सेफ हैंड्स चैलेंज' लिया और वीडियो साझा किया जिन्में उन्हें कोविड-19 महामारी से लड़ाई में जागरुकता फैलाने के लिए हाथ धोते हुए देखा जा सकता है.

छोटे से इंस्टाग्राम क्लिप में दीया अपने हाथों को एक लय में आगे-पीछे करते हुए रगड़ कर धो रही हैं और 'सबके हो सुरक्षित हाथ' धीरे से गुनगुना रही हैं.

पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, 'यह समय हाथों को साफ रखने के लिए सबसे बढ़िया और सुरक्षित है. हमारे पास #सुरक्षित हाथ हैं यह सुनिश्चित करने के लिए एक सीधा तरीका सीखते हैं. चलिए हम हमारे समुदाय, परिवार, साथियों और प्यारों के साथ मिलकर स्वस्थ और खुश रहें.. मैसेज साझा कीजिए और मदद फैलाइए.. कोविड-19 के हराने के लिए साथ काम करें.'

पढ़ें- कोविड-19 प्रभाव : आइसोलेशन के आठवें दिन, प्रियंका ने स्थिति को बताया 'पागल' कर देने वाला

इस वीडियो को घंटे भर में करीब 40,000 लाइक्स मिले थे और अभिनेत्री के फैंस ने कई पॉजिटिव कमेंट भी किए.

महिला एवं बाल संसाधन मंत्री स्मृति इरानी के द्वारा एकता कपूर को इस चैलेंज के लिए नॉमिनेट किए जाने के बाद, निर्माता ने भी ट्विटर पर अपने हाथ धोने वाला वीडियो साझा किया. इसे कैप्शन दिया, 'मैं आपका सेफ हैंड्स चैलेंज स्वीकार करती हूं @smritiirani!'

कई भारतीय सेलिब्रिटीज ने भी यह चैलेंज करते हुए वीडियो साझा किए हैं, जिनमें दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा के नाम प्रमुख हैं.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details