मुंबई: अभिनेत्री दीया मिर्जा ने अपने 38 वें जन्मदिन पर अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया है. वह अच्छे कंटेंट बनाने के लिए अपना नया प्रोडक्शन हाउस शुरू कर रही हैं.
पढ़ें: दिया मिर्जा, तेलुगू एक्टर सामन्था ने किया तेलंगाना एनकाउंटर का विरोध
वन इंडिया स्टोरीज एलएलपी नाम कि एक कंपनी ने वास्तविक कंटेंट को लाने के लिए विभिन्न प्रारूपों और माध्यमों का उपयोग करने की योजना बनाई है.
अभिनेत्री ने कहा, 'हम विभिन्न फिल्म उद्योगों से कुछ अविश्वसनीय व्यक्तियों के साथ सहयोग करने की योजना बनाते हैं और रोस्टर के हिस्से के रूप में महिलाओं के नेतृत्व वाली कहानियां भी हैं. दीया ने कहा कि वह कई कंटेंट क्रिएटर्स, स्क्रिप्ट राइटर और फिल्म निर्माताओं के साथ बातचीत कर रही हैं.
उन्होंने आगे कहा, 'मैं एकता की शक्ति में विश्वास करती हूं और हम सभी एकता और मानवता के धागे से बंधे हैं. एक भारत की कहानियां इस विचार के साथ हैं. हम ऐसी कहानियां बनाना चाहते हैं जो आपको विराम दें और सोचने पर मजबूर कर दें, ऐसी कहानियां जो हमें किसी की याद दिलाएंगी. एक-दूसरे से हमारे संबंध को देखने और प्रतिबिंबित करेंगी. यह मेरे लिए एक बहुत ही खास शुरुआत है, कुछ ऐसा जो मैं हमेशा से करना चाहती हूं और मुझे उम्मीद है कि हम अपनी हर कहानी में अपना नजरिया दिखाने में सक्षम हैं.'
फॉर्मर ब्यूटी क्वीन की एक प्रोडक्शन कंपनी बॉर्न फ्री एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड भी है, जिसे उन्होंने 2011 में अपने पूर्व पति साहिल संघा के साथ लॉन्च किया था.
इनपुट-आईएएनएस