मुंबई : अभिनेत्री दीया मिर्जा सोमवार को मुंबई के वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. अभिनेत्री की यह दूसरी शादी है. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें और वीडियो में दीया लाल रंग की जरी वर्क साड़ी में लाल दुपट्टे और पारंपरिक शादी के आभूषणों के साथ भव्य दिख रही हैं. अभिनेत्री ने अपने बाल को गजरे से संवार रखा है, वहीं उनके प्रेमी वैभव सफेद कुर्ता , सफेद जैकेट और सुनहरे दुपट्टे में एकदम डैसिंग दिखाई दे रहे हैं.
एक वीडियो में दुल्हन शादी के मंडप की ओर बढ़ रही हैं, जबकि एक अन्य फोटो में दूल्हा और दुल्हन को शादी के लिए बैठे हुए हैं. अभिनेत्री ने शादी में मौजूद पापराजी को मिठाई से भरा एक बॉक्स भी पेश किया. इससे पहले आज दिन में अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपने मेहंदी समारोह की तस्वीरें साझा कीं.