मुंबईः अगर कहीं आपने कैटी पेरी और दुआ लीपा के मुंबई म्यूजिक फेस्टिवल के बारे में बातें मिस कर दी हैं तो बता दें कि पॉप सेनसेशन ध्वनि भानुशाली ने इन दो गोल्डन आइकॉन्स के साथ स्टेज शेयर किया है.
यंग सिंगर कॉन्सर्ट के ओपनिंग एक्ट का हिस्सा थी जिन्होंने म्यूजिक के लिए उमड़े हजारों-लाखों लोगों के लिए पर्फोर्म किया.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ध्वनि का कैटी और दुआ के साथ स्टेज शेयर करने वाली जानकारी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की.
कैटी पेरी और दुआ लीपा ने मुंबई में मचाया धमाल, यह कलाकार भी थीं शामिल
कैटी पेरी और दुआ लीपा ने हाल ही में मुंबईवासियों के लिए अपने पॉप म्यूजिक का जलवा बिखेरा लेकिन इन दोनों इंटरनेशनल स्टार के साथ स्टेज शेयर किया इंडियन पॉप सिंगिंग सेनसेशन ध्वनि भानुशाली ने.
पढ़ें- नुसरत जहां हॉस्पिटल से हुईं डिस्चार्ज, तबियत में आया सुधार
क्रिटिक ने 'दिलबर' सिंगर की फोटो भी शेयर की जहां वह कैमरे के सामने पॉप स्टार्स कैरी और दुआ के साथ पोज दे रहीं हैं.
फ्यूशिया पिंक वन शोल्डर टॉप पहने गॉर्जियस लग रहीं सिंगर बेहद खुश नजर आ रहीं हैं कि उन्होंने इंटरनेशनल सिंगर्स के साथ फोटो खिंचवाई.
दोनों इंटरनेशनल स्टार्स ने मुंबई में बहुत ही शानदार और धमाकेदार म्यूजिक कॉन्सर्ट किया. पिछले शनिवार को म्यूजिक फेस्टिवल का आगाज हुआ था. उससे पहले फिल्ममेकर करण जौहर ने कैटी पेरी के स्वागत के लिए स्टार स्टडेड पार्टी का शानदार आयोजन किया था.