दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कैटी पेरी और दुआ लीपा ने मुंबई में मचाया धमाल, यह कलाकार भी थीं शामिल - दुआ लीपा कैटी पेरी और ध्वनि भानुशाली मुंबई म्यूजिक फेस्टिवल

कैटी पेरी और दुआ लीपा ने हाल ही में मुंबईवासियों के लिए अपने पॉप म्यूजिक का जलवा बिखेरा लेकिन इन दोनों इंटरनेशनल स्टार के साथ स्टेज शेयर किया इंडियन पॉप सिंगिंग सेनसेशन ध्वनि भानुशाली ने.

dhvani bhanushali share stage with katy perry and dua lipa at mumbai international music festival

By

Published : Nov 19, 2019, 7:23 AM IST

Updated : Nov 19, 2019, 9:45 AM IST

मुंबईः अगर कहीं आपने कैटी पेरी और दुआ लीपा के मुंबई म्यूजिक फेस्टिवल के बारे में बातें मिस कर दी हैं तो बता दें कि पॉप सेनसेशन ध्वनि भानुशाली ने इन दो गोल्डन आइकॉन्स के साथ स्टेज शेयर किया है.

यंग सिंगर कॉन्सर्ट के ओपनिंग एक्ट का हिस्सा थी जिन्होंने म्यूजिक के लिए उमड़े हजारों-लाखों लोगों के लिए पर्फोर्म किया.

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ध्वनि का कैटी और दुआ के साथ स्टेज शेयर करने वाली जानकारी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की.

पढ़ें- नुसरत जहां हॉस्पिटल से हुईं डिस्चार्ज, तबियत में आया सुधार

क्रिटिक ने 'दिलबर' सिंगर की फोटो भी शेयर की जहां वह कैमरे के सामने पॉप स्टार्स कैरी और दुआ के साथ पोज दे रहीं हैं.

फ्यूशिया पिंक वन शोल्डर टॉप पहने गॉर्जियस लग रहीं सिंगर बेहद खुश नजर आ रहीं हैं कि उन्होंने इंटरनेशनल सिंगर्स के साथ फोटो खिंचवाई.

दोनों इंटरनेशनल स्टार्स ने मुंबई में बहुत ही शानदार और धमाकेदार म्यूजिक कॉन्सर्ट किया. पिछले शनिवार को म्यूजिक फेस्टिवल का आगाज हुआ था. उससे पहले फिल्ममेकर करण जौहर ने कैटी पेरी के स्वागत के लिए स्टार स्टडेड पार्टी का शानदार आयोजन किया था.

Last Updated : Nov 19, 2019, 9:45 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details