मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेद्र आज की पीढ़ी के बीच भी काफी पॉपुलर हैं. इस बीच उन्हें उन दिनों की याद आई जब वह गैराज में रहा करते थे और एक ड्रिलिंग फर्म में काम करते थे.
उन्होंने कहा, 'शुरुआती दिनों में मैं एक गैराज में रहा करता था क्योंकि मुंबई में रहने के लिए मेरे पास कोई घर नहीं था. मुंबई में गुजर-बसर करने के लिए मैं एक ड्रिलिंग फर्म में काम करता था जहां मुझे 200 रुपये मिलते थे, कुछ और पैसा कमाने के लिए मैं ओवरटाइम भी करता था.'
धर्मेद्र इस किस्से को याद कर उस वक्त भावुक हो गए जब 'इंडियन आइडल' के 11वें सीजन में एक कंटेस्टेंट ने साल 1976 में आई उनकी सुपरहिट फिल्म 'चरस' के गाने 'कल की हसीन मुलाकात के लिए' पर परफॉर्म किया.
पढ़ें- मुंबई रेलवे स्टेशन पर हुई 'सूरज पे मंगल भारी' की शूटिंग, ट्रेन में दिखे दिलजीत और मनोज
मूल रूप से पंजाब के रहने वाले धर्मेद्र सत्तर व अस्सी के दशक के लीड अभिनेता थे. उनकी यादगार फिल्मों में 'फूल और पत्थर', 'अनुपमा', 'सीता और गीता' और 'शोले' जैसी कई फिल्में शामिल हैं. पद्म भूषण विजेता इस अभिनेता ने 'घायल' और 'यमला पगला दीवाना 2' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है.
वेटरन अभिनेता की बतौर एक्टर आखिरी फिल्म 'यमला पगला दिवानीः फिर से' रही जिसमें एक बार फिर देओल बॉयज- धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल स्क्रीन पर साथ नजर आए. हाल ही में धर्मेंद्र ने अपने पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल को अपने प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'पल पल दिल के पास' से लॉन्च किया है.
(इनपुट्स- आईएएनएस)