दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अभिनेता धर्मेंद्र ने कराया कोरोना टीकाकारण - धर्मेंद्र लेटेस्ट न्यूज'

धर्मेंद्र ने आज कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाया. 85 वर्षीय अभिनेता ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें उन्हें अपने बाएं हाथ पर वैक्सीन का एक शॉट लेते हुए देखा जा सकता है.

Dharmendra gets Covid vaccine shot
धर्मेद्र ने कराया कोरोना टीकाकारण

By

Published : Mar 19, 2021, 9:22 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने शुक्रवार शाम को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाया. 85 वर्षीय अभिनेता ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें उन्हें अपने बाएं हाथ पर वैक्सीन का एक शॉट लेते हुए देखा जा सकता है.

धर्मेंद्र ने कहा, 'ट्वीट करते करते..जोश आ गया..और मैं निकल गया..वैक्सीनेशन लेने.. यह निश्चित ही एक शो ऑफ नहीं है. दोस्तों कृपया अपना ख्याल रखें.'

धर्मेद्र ने कराया कोरोना टीकाकारण

पढ़ें :धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार संग अपने रिश्ते को किया याद

वह दिन में पहले किए गए अपने ट्वीट का संदर्भ दे रहे थे, जिसमें उन्होंने हर किसी को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने को कहा था.

धर्मेंद्र ने एक थ्रोबैक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की, जिसमें उन्हें कटा हुआ तरबूज और एक चाकू के साथ बैठे देखा जा सकता है.

पढ़ें : वेडिंग एनिवर्सरी पर हेमा-धर्मेंद्र को ईशा ने दी बधाई, की 'अनंत सालों के साथ' की कामना

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मास्क लगा कर बाथ ... तेरे तरबूज कोई नहीं खरीदेगा. लॉकडाउन का लॉक करना है..तो दो गज की दूरी और मास्क जरूरी.

महाराष्ट्र में 25,833 नए कोविड मामले दर्ज किए जाने के एक दिन बाद अभिनेता का यह ट्वीट आया है.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details