मुंबई :बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने शुक्रवार शाम को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाया. 85 वर्षीय अभिनेता ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें उन्हें अपने बाएं हाथ पर वैक्सीन का एक शॉट लेते हुए देखा जा सकता है.
धर्मेंद्र ने कहा, 'ट्वीट करते करते..जोश आ गया..और मैं निकल गया..वैक्सीनेशन लेने.. यह निश्चित ही एक शो ऑफ नहीं है. दोस्तों कृपया अपना ख्याल रखें.'
पढ़ें :धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार संग अपने रिश्ते को किया याद
वह दिन में पहले किए गए अपने ट्वीट का संदर्भ दे रहे थे, जिसमें उन्होंने हर किसी को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने को कहा था.