हैदराबाद : Dev Anand Death Anniversary: हिंदी सिनेमा के दिग्गज स्टार देव आनंद की आज 10वीं पुण्यतिथि है. देव साहब का 3 दिसंबर को लंदन में इलाज के दौरान निधन हुआ था. देव आनंद का स्टाइल और अंदाज सबसे निराला था. उनकी हैंडसमनेस के आज भी चर्चे हैं. उनका लहराकर चलना लड़कियों को दिवाना बना देता था. देव साहब अपने काम से बहुत प्यार करते थे, जो उनकी फिल्मों साफ देखने को मिलता था. देव साहब की फिल्मों के साथ राजनीति में भी दिलचस्पी थी.
देव और उनका परिवार
देव आनंद का जन्म पंजाब के शकरगढ़ में 26 सिंतबर 1923 को हुआ था, जो अब पाकिस्तान में है. देव आनंद के पिता का नाम पिशोरीलाल आनंद था, जो पेशे से एक वकील थे. देव आनंद का पूरा नाम 'धर्मदेव पिशोरीलाल आनंद' था. बाद में उन्होंने बदलकर अपना नाम देव आनंद रख लिया. देव ने अपनी पढ़ाई सेक्रेड हार्ट स्कूल डलहौजी से पूरी की और कॉलेज की पढ़ाई लाहौर गवर्नमेंट कॉलेज से की थी. देव आनंद चार भाई और एक बहन थी. 1940 में ही देव आनंद का परिवार लाहौर से मुंबई आ गया था.
इस फिल्म से किया करियर स्टार्ट
देव साहब ने भारत को आजादी मिलने से पहले ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर ली थी. देव की पहली फिल्म 'हम एक हैं' 1946 में रिलीज हुई थी. इसके बाद देव साहब फिल्म 'मोहन' (1947) और 'आगे बढ़ो' (1947) में नजर आए थे.
इंदिरा गांधी के इस फैसले का किया था विरोध