हैदराबाद : हैप्पी बर्थडे देव आनंद:हिंदी सिनेमा के दिग्गज सितारे देव आनंद साहब अब हमारे बीच नहीं हैं. देव साहब की फिल्में, उनका अंदाज और हैंडसमनेस आज भी आंखों से हटती नहीं हैं. देव साहब का जन्म 26 सितंबर 1923 को शक्रगढ़ तहसील (गुरदासपुर) (पंजाब, पाकिस्तान) में हुआ था. देव साहब की हैंडसमनेस को लेकर कई चर्चे हैं. कहा जाता है कि कई खूबसूरत लड़कियां उनके अंदाज पर मर-मिटती थी, लेकिन देव साहब किसी और पर ही अपना दिल हारे थे.
देव साहब की फिल्मों में उनकी अदाकारी का तो कोई जवाब नहीं रहा है. उनका फिल्मी करियर हमेशा अर्श पर रहा, लेकिन देव साहब की लव-लाइफ के बारे में जानते हैं? बात कर रहे हैं देव साहब की उस अधूरी प्रेम कहानी की जो अब सिर्फ एक नगमा बनकर रह गई.
देव साहब की पहली मोहब्बत
फिल्म 'जिद्दी' (1948) में देव साहब ने कमाल ही कर दिया था. इस फिल्म ने उन्हें स्टार बनाया था. इधर, देव साहब का सुरैया के रूप में पहले प्यार का आगाज होने जा रहा था. देव स्टार बन रही रहे थे और सुरैया हिंदी सिनेमा की टॉप अभिनेत्री थीं. देव आनंद ने अपनी बायोग्राफी 'रोमांसिग विद लाइफ' में अपने पहले प्यार का जिक्र किया है. किताब में लिखा था 'काम के दौरान सुरैया से मेरी दोस्ती गहरी होती जा रही थी। धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई.'
देव साहब ने ऐसे किया था सुरैया को प्रपोज