हैदराबाद : दुनिया के मशहूर डांसर माइकल जैक्सन का कोई सानी नहीं है. माइकल जैक्सन डांस की दुनिया के सरताज थे और आज तक उनका मुकाबला कोई नहीं कर पाया है. कई डांसर हैं, जो माइकल जैक्सन को अपना गुरू मानते हैं. अब छत्तीसगढ़ से एक देसी माइकल जैक्सन सामने आया है, जिसके डांस का खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है. देसी माइकल जैक्सन के इस डांस को देखकर कोई भी कह सकता है कि इसमें माइकल जैक्सन की आत्मा समा गई है. इस बात पर यकीन वीडियो देखने के बाद ही होगा...नीचे देखें डांस का वीडियो
फूलचंद का डेडली डांस देखकर शायद अब आपको जरूर यकीन हो गया होगा. चलिए अब बताते हैं आखिर फूलचंद ने बीच सड़क पर यह डांस क्यों, कब और किसके कहने पर किया. फूलचंद छत्तीसगढ़ के जांजगीर के रहने वाले हैं और मूर्तियां बनाने का काम करते हैं. फूलचंद ने गणेश उत्सव के दिनों में बच्चों के कहने पर माइकल जैक्सन के मशहूर डांसिंग सॉन्ग 'डेंजरस' पर ऐसा लाजवाब डांस किया था.
देसी माइकल जैक्सन फूलचंद के इस डांस को वहां खडे़ एक शख्स ने अपने कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर छोड़ दिया. अब देखते ही देखते फूलचंद का यह सन्न कर देने वाला डांस रातों-रात वायरल हो गया और वह इंटरनेट की दुनिया में छा गए.