दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

माराकेच फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित हुईं प्रियंका, फोटो शेयर कर कहा-शुक्रिया - priyanka chopra news

प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में मोरक्को में माराकेच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अटेंड किया. जहां उनके इंडियन लुक ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया. इसी के साथ वह माराकेच फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित होने वाली पहली भारतीय सेलेब बन गई हैं.

Priyanka honoured at Marrakech Film Festival, priyanka chopra, priyanka chopra news, priyanka chopra updates
Courtesy: Social Media

By

Published : Dec 6, 2019, 2:37 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं. हाल में ही वह मोरक्को में माराकेच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अटेंड करने पहुंचीं. जहां उनके इंडियन लुक ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया.

पढ़ें: प्रियंका ने गुडविल एम्बेसडर बनने को बताया जिंदगी का सौभाग्य

प्रियंका चोपड़ा माराकेच फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित होने वाली पहली भारतीय सेलेब बन गई हैं. मोरॉक्को स्थित जेमा एल फना स्क्वायर में आयोजित कार्यक्रम में प्रियंका को अवॉर्ड दिया गया. खास बात है कि अभिनेत्री को हाल ही में यूनिसेफ स्नो फ्लेक बॉल में डैनी काये ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड से नवाजा गया था.

जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की कॉकटेल पार्टी में प्रियंका अपने PrabalGurung के कलेक्शन से व्हाइट कलर का स्टाइलिश कोट-पैंट पहनकर बिल्कुल बॉस लुक में पहुंची. इस लुक के साथ प्रियंका ने लाइट मेकअप और रेड कलर की लिपस्टिक के साथ कर्ली हेयर का गेटअप रखा. जिसमें प्रियंका स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं.

वहीं 18th माराकेच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शाम में प्रियंका ने अपने देसी लुक से हर किसी का दिल जीत लिया. प्रियंका चोपड़ा के लुक की बात करें तो उन्होंने फैशन डिजाइनर अबु जानी और संदीप घोसला द्वारा डिजाइन की हुई गोल्डन-सिल्वर कलर की साड़ी पहनी. जिसमें वह काफी क्लासी नजर आ रही थीं.

इस लुक के साथ प्रियंका ने मिनिमल मेकअप, न्यूड लिपस्टिक के साथ मेसी हेयरस्टाइल के साथ अपने लुक को पूरा किया.

बात करें एक्ससेरीज की तो उन्होंने इस लुक के साथ गोल्डन नेकलेस पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया. इस लुक में प्रियंका बेहद खूबसूरत लग रही थीं. प्रियंका के इस साड़ी लुक ने एक बार फिर पुराने फैशन को नया रुप दे दिया है.

प्रिंयका चोपड़ा ने इस लुक की तस्वीर शेयर करके अपने फैंस के साथ-साथ हर किसी को शुक्रिया कहा. वहीं बात करें वर्कफ्रंट की बात करें तो वह राजकुमार राव के साथ 'द व्हाइट टाइगर' फिल्म में नजर आने वाली हैं. हाल में ही वह इंडिया इस फिल्म की शूटिंग के लिए आई थी. यह फिल्म नेटफिलिक्स में रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details