दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'द फैमिली मैन 2' वेब सीरीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग - web series

तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को केन्द्र सरकार से अनुरोध किया कि वह अमेजन प्राइम पर 'द फैमिली मैन 2' के प्रदर्शन को रोकने या इसपर प्रतिबंध लगाने के लिये तत्काल कार्रवाई करे.

द फैमिली मैन 2
द फैमिली मैन 2

By

Published : May 25, 2021, 7:09 AM IST

चेन्नई : तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को केन्द्र सरकार से अनुरोध किया कि वह अमेजन प्राइम पर 'द फैमिली मैन 2' के प्रदर्शन को रोकने या इसपर प्रतिबंध लगाने के लिये तत्काल कार्रवाई करे.

राज्य सरकार का कहना है कि इस फिल्म में ईलम तमिलों को 'बेहद आपत्तिजनक तरीके' से दर्शाया गया है. तमिलनाडु के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री टी एम थंगाराज ने दावा किया कि इस धारावाहिक में निंदनीय, अनुचित और दुर्भावनापूर्ण सामग्री है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जारी ट्रेलर में श्रीलंका में ईलम तमिलों के ऐतिहासिक संघर्ष को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है.

पढ़ें : 'रनवे लुगाई' की एक्ट्रेस रूही सिंह अपनी शादी से भागना नहीं चाहेंगी

लोगों की भावनाएं भी आहत

मंत्री ने केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखे पत्र में कहा, मैं आपको बताना चाहता हूं कि उपरोक्त धारावाहिक से न केवल ईलम तमिलों बल्कि तमिलनाडु के लोगों की भावनाएं भी आहत हुई हैं और यदि इसे प्रसारित करने की अनुमति दी गई तो यह राज्य में सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रतिकूल होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details