दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

छपाक क्रेडिट विवाद : दिल्ली हाईकोर्ट ने 15 जनवरी से स्क्रीनिंग पर लगाई रोक - 15 जनवरी से स्क्रीनिंग पर लगाई रोक

दीपिका पादुकोण स्टारर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'छपाक' की स्क्रीनिंग पर दिल्ली हाईकोर्ट ने 15 जनवरी से रोक लगा दी है. लक्ष्मी अग्रवाल की वकील अपर्णा भट्ट ने दिल्ली के कोर्ट में फिल्म में क्रेडिट न देने का दावा करते हुए फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी.

ETVbharat
दिल्ली हाईकोर्ट ने 15 जनवरी से स्क्रीनिंग पर लगाई रोक

By

Published : Jan 11, 2020, 4:27 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने शनिवार को दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'छपाक' की वास्तविक पीड़िता की वकील अपर्णा भट्ट को श्रेय न दिए जाने को लेकर फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है. अपर्णा भट्ट ने वास्तविक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की कानूनी लड़ाई लड़ी थी.

न्यायाधीश प्रतिभा एम. सिंह ने निर्देश दिया कि यह प्रतिबंध 15 जनवरी से मल्टीप्लेक्स और लाइव स्ट्रीमिंग एप्स पर लागू हो जाएगा, वहीं अन्य माध्यमों पर यह रोक 17 जनवरी से लागू होगी.

फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने ट्रायल कोर्ट द्वारा पीड़िता की वकील अपर्णा भट्ट को फिल्म में श्रेय दिए जाने के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट का रुख किया था.

वहीं शुक्रवार को सुनवाई के दौरान निर्माताओं ने हाईकोर्ट में कहा था कि भट्ट के पास फिल्म में श्रेय पाने का कोई भी कानूनी, वैधानिक या दस्तावेजी अधिकार नहीं है.


फॉक्स स्टार स्टूडियोस की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव नायर और मेघना गुलजार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप सेठी कोर्ट में पेश हुए थे.

पढ़ें- झूलन गोस्वामी बायोपिक की शूटिंग के लिए ईडन गार्डन पहुंची अनुष्का शर्मा

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले वकील अपर्णा भट्ट ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में अपनी याचिका दाखिल करते हुए फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी.

वकील का दावा था कि उन्हें क्रेडिट देने का भरोसा दिलाकर फिल्म में उनका योगदान लिया गया, और बाद में फिल्म के एंड क्रेडिट्स में उनका नाम नहीं था.

मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म 'छपाक' में असली एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी को दर्शाया गया है जो महज 15 साल की उम्र में एसिड अटैक का शिकार हुईं.

दीपिका पादुकोण के अलावा फिल्म में विक्रांत मैसी भी अहम रोल में हैं. फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.इनपुट्स- आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details