नई दिल्ली:बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने बुधवार को भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू से मुलाकात की.उपराष्ट्रपति नायडू ने मीटिंग की डिटेल्स को अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा, 'अक्षय कुमार के साथ अपनी बातचीत के दौरान, उपराष्ट्रपति ने कहा कि सिनेमा का माध्यम केवल मनोरंजन नहीं करना चाहिए, बल्कि सामाजिक रूप से प्रासंगिक विषयों पर ध्यान केंद्रित करके लोगों को शिक्षित करना चाहिए.'
पढ़ें: अक्षय का दावा, उन्होंने 'गलती से लाइक' की जामिया की ट्वीट
भारत के सांस्कृतिक लोकाचार, परंपराओं और पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए सिनेमा का अच्छा उपयोग हो सकता है.' उपराष्ट्रपति से मिलने गए 52 वर्षीय अभिनेता को भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में एम. वेंकैया नायडू के दो साल पूरे होने पर आधारित पुस्तक 'लिसनिंग, लर्निंग एंड लीडिंग' की एक कॉपी के साथ भी फोटो खिंचवाया.
पुस्तक इस अवधि के दौरान देश भर में उपराष्ट्रपति के 330 सार्वजनिक कार्यक्रमों की झलक दिखाती है.