दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

देहरादून की खूबसूरत वादियों में तमन्ना चलाएंगी बंदूक - undefined

साउथ की सुपर हिट फिल्म 'बाहुबली' की तमन्ना, यदि दून के एफआरआइ में बंदूक चलाती मिल जाएं तो हैरान न हों. दरअसल, बाहुबली की अभिनेत्री तमन्ना भाटिया एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में देहरादून पहुंच रही हैं। तमन्ना पांच दिन देहरादून में रहेंगी.

dehradun city actress tamanna bhatia will shoots gun in doon

By

Published : Jul 20, 2019, 12:42 PM IST

देहरादून : बॉलीवुड की फिल्‍में आम लोगों की जिंदगी हमेशा से प्रभावित करते हुए आई है. कभी फैशन को लेकर तो कभी रहन-सहन को मगर अब बॉलीवुड फिल्‍में हॉलीडे डेस्टिनेशन को लेकर भी लोगों को प्रभावित कर रही हैं. फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन के तौर पर सूबे की राजधानी देहरादून दक्षिण भारतीय फिल्म निर्देशकों की भी पसंद बनता जा रहा है. इसी के तहत ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली से चर्चाओं में आई फिल्म अभिनेत्री तमन्ना भाटिया अपनी एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में देहरादून पहुंच रही हैं. इस दौरान तमन्ना पूरे 5 दिनों तक देहरादून में ही ठहरने वाली हैं.

गौरतलब है कि इस फिल्म में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के साथ अभिनेता विशाल कृष्णा भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म के कई हिस्से जहां देहरादून के एफआरआई ( Forest research Institute) में शूट होंगे. वहीं देहरादून के कई अन्य लोकेशन्स में भी इस फ़िल्म की शूटिंग होगी.

सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म में अभिनेत्री हाथों में बंदूक लिए कुछ अलग तरह का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. बंदूक थामे तमन्ना के कई सींस देहरादून के एफआरआई में शूट होंगे. आपको बता दें कि ट्रायल एंड आर्ट्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही तमन्ना की इस फिल्म का निर्देशन बद्री कर रहे हैं. जबकि मुख्य लाइन प्रोड्यूसर की भूमिका में राजेंद्र घिमरा होंगे. वहीं देहरादून के लाइन प्रोड्यूसर पूरन थापा फिल्म की सभी व्यवस्थाएं देख रहे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details