मुंबईः कोविड-19 को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया गया है और करीब पूरी दुनिया अभी लॉकडाउन में जी रही है. जहां हर इंसान सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कर रहा है, वहीं सेलेब्स भी इसमें शामिल हैं. ज्यादातर सेलेब्स इस दौरान कुछ अनोखे काम या कुछ सीखने में लगे हुए हैं. इसी बीच डीजे शेजवुड ने 'गो कोरोना गो' नामक गाना कंपोज किया है.
इस कोरोना सॉन्ग को लिखा है कुंवर जुनेजा ने और इसे गाया है डीजे शेजवुड और दीपशिखा नागपाल ने. इस गाने के जरिए, निर्माताओं ने सभी से महामारी से लड़ने की गुजारिश की है और सुरक्षित रहने को कहा है. इस पॉपुलर हो रहे कोरोना सॉन्ग को अजय जसवाल ने निर्मित किया है और इसका म्यूजिक प्रोग्रामिंग डॉक्टर ए और टैलन (Tallon) ने किया है.
डीजे का मानना है कि कोरोना को लेकर कई मीम्स आए हैं लेकिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री प्रेरणा का काम करता है इसलिए उन्होंने यह फैसला किया कि इस खतरनाक समय में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखना सबसे अहम है.
उन्होंने वायरस से लड़ने के लिए लोगों को प्रेरित करने का फैसला लिया और अपना योगदान इस म्यूजिक के साथ दे रहे हैं, उनके गाने का मकसद है कि लोग जागरुक हों और जरुरी सावधानियां बरते.
उनका कहना है कि क्वारंटाइन ही उपाय है और हम सबको उसे सख्ती से मानना चाहिए.