दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

आखों में उदासी और उम्मीद के साथ 'छपाक' से दीपिका का पहला लुक रिलीज - पहला लुक

हैदराबाद: दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अगली फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म 'छपाक' से दीपिका ने अपना पहला लुक शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है.

deepika's look in chhapaak

By

Published : Mar 25, 2019, 10:31 AM IST

Updated : Mar 25, 2019, 12:17 PM IST

अपनी आने वाली फिल्म 'छपाक' की शूटिंग की तैयारियों में बिजी दीपिका ने फिल्म से फाइनली अपना पहला लुक रिलीज किया. इस फिल्म में वो एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल के किरदार में दिखाई देंगी.

फिल्म का डायरेक्शन मेघना गुलजार करने जा रही हैं. फिल्म के फर्स्ट लुक में दीपिका काफी हद तक लक्ष्मी अग्रवाल जैसी ही दिख रही हैं. तस्वीर में दीपिका की आखों में उदासी के साथ ही उम्मीद भी देखी जा सकती है और वो पूरी तरह कैरक्टर में दिखाई दे रही हैं. हालांकि मेघना गुलजार ने हाल में कहा था कि लगातार 3 सीरियस फिल्में करने के बाद एक लाइट फिल्म करना चाहती थीं लेकिन उनके पास केवल एसिड अटैक की ऐसी ही सीरियस फिल्म थी.

कहा जा रहा है कि फिल्म 'छपाक' में दीपिका के किरदार का नाम मालती होगा. इस फिल्म को दीपिका प्रड्यूस भी कर रही हैं और उनके साथ फिल्म में विक्रांत मैसी नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग नई दिल्ली में शुरू होने जा रही है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 10 जनवरी 2020 में रिलीज होगी.

Last Updated : Mar 25, 2019, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details