अपनी आने वाली फिल्म 'छपाक' की शूटिंग की तैयारियों में बिजी दीपिका ने फिल्म से फाइनली अपना पहला लुक रिलीज किया. इस फिल्म में वो एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल के किरदार में दिखाई देंगी.
फिल्म का डायरेक्शन मेघना गुलजार करने जा रही हैं. फिल्म के फर्स्ट लुक में दीपिका काफी हद तक लक्ष्मी अग्रवाल जैसी ही दिख रही हैं. तस्वीर में दीपिका की आखों में उदासी के साथ ही उम्मीद भी देखी जा सकती है और वो पूरी तरह कैरक्टर में दिखाई दे रही हैं. हालांकि मेघना गुलजार ने हाल में कहा था कि लगातार 3 सीरियस फिल्में करने के बाद एक लाइट फिल्म करना चाहती थीं लेकिन उनके पास केवल एसिड अटैक की ऐसी ही सीरियस फिल्म थी.
कहा जा रहा है कि फिल्म 'छपाक' में दीपिका के किरदार का नाम मालती होगा. इस फिल्म को दीपिका प्रड्यूस भी कर रही हैं और उनके साथ फिल्म में विक्रांत मैसी नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग नई दिल्ली में शुरू होने जा रही है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 10 जनवरी 2020 में रिलीज होगी.