दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दिल्ली में पूरा हुआ फिल्म "छपाक" का शेड्यूल!.... - विक्रांत मैसी

डायरेक्टर मेघना गुलजार ने फिल्म 'छपाक' से एक नई तस्वीर शेयर की, जिसमें फिल्म की पूरी टीम की झलक दिखाई दी. तस्वीर के साथ उन्होंने जानकारी दी कि फिल्म 'छपाक' का दिल्ली शेड्यूल पूरा हो गया है.

Pic Courtesy: File Photo

By

Published : Apr 23, 2019, 9:41 AM IST

नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म 'छपाक' का दिल्ली शेड्यूल पूरा हो गया है. शूटिंग पूरे होने की ख़ुशी में दीपिका और विक्रांत ने पूरी टीम के साथ फोटो क्लिक की. तस्वीर में दीपिका के पर्सनल बॉडीगार्ड भी नीचे बैठे दिखाई दे रहे हैं.

25 मार्च से दीपिका ने मेघना गुलजार के निर्देशन में बनीं इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत की. सेट से अब तक दीपिका की कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो चुकी हैं. स्कूल यूनिफॉर्म में भी दीपिका की तस्वीर रिसेंटली सामने आई थी.

लक्ष्मी अग्रवाल के किरदार में कई बार तो फैंस ने भी दीपिका को घेरने की कोशिश की. मिस पादुकोण की छोटी बहन अनिशा पादुकोण भी सेट पर बहन से मिलने पहुंची. बता दें कि पद्मावत के बाद दीपिका की यह अगली फिल्म है. पिछले साल 25 जनवरी को "पद्मावत" रिलीज हुई थी.

इसके बाद कई बार दीपिका की फिल्म साइन को लेकर कई खबरें सामने आई, लेकिन अंत में दीपिका और मेघना की जोड़ी पर्दे पर साथ बनीं. छप्पाक में दीपिका और विक्रांत का किसिंग सीन भी है, जो खूब वायरल हो रहा है. यह किसिंग सीन एक बिल्डिंग की छत पर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details