दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दीपिका ने बहन अनीशा को दी जन्मदिन की बधाई - बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी बहन अनीशा पादुकोण के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने बहन को अपनी लाइफ का एंकर बताया और उनका आभार जताया. दीपिका का कहना है कि अनीशा सबसे कूलेस्ट गर्ल हैं.

दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

By

Published : Feb 3, 2021, 8:55 PM IST

मुंबई :दीपिका पादुकोण ने बुधवार को अपनी बहन अनीशा पादुकोण को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. बॉलीवुड अभिनेत्री ने अनीशा को उनके जीवन की एंकर होने और जमीन से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद दिया.

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 2.2.2021 मेरे जीवन की एंकर होने के लिए और मुझे हमेशा ग्राउंडेड रखने के लिए धन्यावाद. जन्मदिन मुबारक हो छोटी. तुम्हारे अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं. मैं तुमसे प्यार करती हूं. हैशटैग हैप्पी बर्थडे अनीशा पादुकोण.

पढ़ें : कंगना ने 'धाकड़' में एक्शन सीन के लिए टीम को सराहा

अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में दीपिका कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली हैं, जिनमें से एक अभिनेता प्रभास के साथ नाग अश्विन की अगली फिल्म है. इसके अलावा, वह फिल्म 'द इंटर्न' में भी शामिल हैं. इसके साथ ही दीपिका ने हाल ही में ऋतिक रोशन के साथ अपनी अगली एक्शन-फिल्म 'फाइटर' की भी घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details