मुंबईः अभिनेत्री दीपिका पादुकोण द्वारा शेयर किया गया छपाक का नया प्रमोशनल वीडियो, उन्हें ही भारी पड़ गया.
वीडियो में, दीपिका एक यूजर @faby_makeupartist को टिकटॉक चैलेंज देते हुए दिख रही हैं.
दीपिका मेक अप आर्टिस्ट फैबी को कह रही हैं, 'मैं फैबी को अपने तीन फेवरेट लुक्स चैलेंज करना चाहती हूं.'
अभिनेत्री ने फैबी को अपने तीन लुक्स को रिक्रिएट करने के लिए कहा, जिसमें 'ओम शांति ओम' और 'पीकू' के अलावा 'छपाक' से एसिड अटैक सर्वाइवर मालती का भी लुक शामिल है.
39 सेकेंड के वीडियो में, फैबी अपने ऊपर उन तीनों लुक्स को बीट म्यूजिक के साथ फटाफट रिक्रिएट करती हैं.
'छपाक' को लेकर दीपिका ने दिया चैलेंज, लोगों ने किया ट्रोल - छपाक लुक को टिकटॉक चैलेंज
दीपिका पादुकोण द्वारा छपाक लुक को टिकटॉक चैलेंज में बदलने के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. अभिनेत्री द्वारा शेयर प्रोमो वीडियो के लिए उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है.
पढ़ें- शबाना आज़मी की हालत स्थिर, कोकिलाबेन अस्पताल में चल रहा है इलाज
एक यूजर ने लिखा, 'और जब हमने सोचा कि @deepikapadukone जेएनयू में अपने पीआर स्टंट्स से लक्ष्मी का मजाक नहीं उड़ा सकती, वह एसिट अटैक पीड़िताओं पर टिकटॉक चैलेंज लेकर आ गई. कमाल है.'
जल्द ही, वीडियो तो वायरल हो गया लेकिन उसमें नकारात्मक आलोचना की भरमार थी.
एक और यूजर ने लिखा, 'यह कल्पना से भी परे बीमार है. यह हर एसिड पीड़िता को नीचा दिखाना है. @deepikapadukone को अभी माफी मांगनी चाहिए.'
एक यूजर ने कमेंट किया, 'चोटों को लेकर चलना कोई लुक नहीं है बीमार @deepikapadukone.'
एक यूजर ने पूछा, 'एसिड अटैक पीड़िता का लुक क्या होता?'
यह वीडियो टिकटॉक पर कई स्टार्स के साथ रिकॉर्ड किए गए वीडियोज में से एक था, जिसमें 'छपाक' का प्रमोशन किया गया था.
इनपुट्स- आईएएनएस