मुंबईः अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने रविवार को अनाउंस किया कि वह वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) के डायरेक्टर-जनरल के डॉ. टेड्रोल से साथ मिलकर कोरोना वायरस संकट के दौरान इंस्टाग्राम लाइव के जरिए मेंटल हेल्थ जैसे अहम मुद्दे पर बातचीत करेंगी.
34 वर्षीय अभिनेत्री ने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी अनाउंसमेंट की थी और अपने इंस्टाग्राम लाइव के बारे में ज्यादा जानकारियां भी साझा की.
इस मुश्किल घड़ी में मेंटल हेल्थ को बेहतर रखने के उद्देश्य से उठाया यह कदम बहुत अहम साबित हो सकता है. इसके लिए अभिनेत्री गुरूवार 23 अप्रैल को शाम साढ़े सात बजे इंस्टाग्राम लाइव के जरिए इस पर अहम बातचीत करेंगी.
दीपिका करेंगी WHO डायरेक्टर-जनरल संग इंस्टा लाइव, मेंटल हेल्थ पर होगी चर्चा
'छपाक' अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लोगों से मेंटल हेल्थ संबंधी सवाल भी पूछने को कहा ताकि जब इंस्टा लाइव किया जाए तो एक्सपर्ट से कुछ अहम सवालों के जवाब भी मांगे जा सके.
दीपिका करेंगी WHO डायरेक्टर-जनरल संग इंस्टा लाइव, मेंटल हेल्थ पर होगी चर्चा
पढ़ें- दीपिका ने साझा किया अपने फैंस के हाथ से लिखा खत, कहा-"फैन लव"
इससे पहले, प्रियंका चोपड़ा ने भी डब्ल्यूएचओ के दो एक्सपर्ट्स के साथ मिलकर कोरोना वायरस संबंधी मिथकों और अफवाहों को दूर करने के लिए इंस्टाग्राम लाइव शो आयोजित किया था, जिसमें उन्होंने कुछ अहम सवालों के जवाब भी हासिल किए थे.
(इनपुट्स- एएनआई)