मुंबईः दीपिका पादुकोण इस बात का पूरा ख्याल रखती हैं कि कोई भी इस बात से इंकार न कर पाए कि वह छपाक में को-प्रोड्यूसर भी हैं. लेकिन आने वाली फिल्म 'छपाक' के प्रमोशनल इवेंट में एक पत्रकार ने अभिनेत्री से पूछ लिया कि इसमें तो उनके पति रणवीर सिंह का पैसा लगा होगा.
33 वर्षीय अभिनेत्री करीब दो साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर मेघना गुलजार की छपाक से वापस लौट रही हैं. यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर आधारित है और इस फिल्म से अभिनेत्री अपने प्रोडक्शन बैनर केए एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूसर बन गई हैं.
'छपाक' के सॉन्ग लॉन्च पर, पूरी टीम के साथ फिल्म की प्रेरणा लक्ष्मी भी मौजूद थीं.
मशहूर गीतकार गुलजार ने इंडस्ट्री में महिलाओं के पिछले पायदान से मुख्य किरदारों में आने के लंबे सफर के बारे में बातचीत की. लेकिन, जब एक रिपोर्टर ने पूछा कि क्या रणवीर सिंह ने फिल्म में पैसा लगाया है, तो यह दिखाता है कि समाज आज भी औरतों को उनकी मेहनत और स्किल्स का क्रेडिट देने में कतराता है.
'छपाक' में लगा रणवीर का पैसा, दीपिका ने दिया यह जवाब - दीपिका पादुकोण निर्मित फिल्म छपाक
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी आने वाली सोशल-ड्रामा फिल्म 'छपाक' के जरिए प्रोड्यूसर बनने जा रही हैं. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या इस फिल्म में रणवीर सिंह का पैसा लगा है, तो अभिनेत्री ने दिया कुछ ऐसा जवाब.
Deepika snaps at journo who asks if Ranveer bankrolled Chhapaak
पढ़ें- 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया' में स्कावड्रन लीडर बने अजय देवगन, फर्स्ट लुक रिलीज
हालांकि, दीपिका ने बात को साफ करने में एक सेकेंड भी बर्बाद नहीं किया और कहा, 'सुनिए, यह किसने बोला? ये मेरे खुद के पैसे हैं. यह मेरी मेहनत की कमाई है.'
जब दीपिका ने जवाब दिया तो दर्शकों की भी हंसी छूट गई, वहीं फिल्म की निर्देशिका ने भी जोड़ा कि रणवीर ने इसमें पैसा लगाया है ऐसा ख्याल पालना गलत है.