दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

छपाक एसिड सेलिंग सोशल एक्सपेरीमेंट : दीपिका ने शेयर किया रिजल्ट

दीपिका पादुकोण और उनकी छपाक टीम ने एक सोशल एक्सपेरीमेंट किया था कि कितनी आसानी से इंडिया में आप तेजाब खरीद सकते हैं, बावजूद इसके की इस पर नियम-कानून बनाए गए हैं. एसिड सेलिंग सोशल एक्सपेरीमेंट के दौरान टीम ने बहुत आसानी से 24 एसिड की बॉटल्स खरीद ली.

ETVbharat
छपाक एसिड सेलिंग सोशल एक्सपेरीमेंट

By

Published : Jan 15, 2020, 10:37 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, जिनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म छपाक को दर्शक और क्रिटिक्स बहुत सराह रहे हैं, उन्होंने बुधवार को अपनी छपाक टीम द्वारा किए गए एसिड सेलिंग सोशल एक्सपेरीमेंट का रिजल्ट शेयर किया. उनकी टीम ने पता लगाने की कोशिश की कि कानूनों के बाद भी इंडिया में कितनी आसानी से एसिड(तेजाब) खरीदा जा सकता है.

छपाक की टीम सिर्फ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिए ही मेहनत नहीं कर रही है, बल्कि फिल्म और अपने प्रयासों के जरिए समाज में एसिड अटैक सर्वाइवर्स के प्रति जागरूकता फैलाने की कोशिश भी कर रही है.

34 वर्षीय अभिनेत्री ने रिजल्ट का आईजीटीवी वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'न खरीदेंगे न बेचेंगे - छपाक सोशल एक्सपेरीमेंट. एसिड ने कई जिंदगियों को जलाया है, कई सपनो को चूर चूर किया है, कई उम्मीदों को राख में मिलाया है और कितने भविष्यों को अंधकार में डाला है.'

पढ़ें- जवानी जानेमन सॉन्ग लॉन्च : सैफ, जैकी, अलिया ने की इवेंट में शिरकत

5 मिनट 27 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि दीपिका की टीम के कुछ एक्टर्स अंडरकवर होकर शहर की दुकानों में एसिड खरीद रहे हैं.

दीपिका खुद ही कार में बैठ कर पूरे एक्सपेरीमेंट पर नजर रख रही हैं. वीडियो में दिख रहा है कि एक्टर्स आसानी से दुकानदारों से एसिड खरीद रहे हैं, बस एक दुकानदार ने आईडी प्रूफ की मांग की और आईडी न दिखाने पर एसिड नहीं बेचा.इनपुट- एएनआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details