दिल्ली

delhi

", "articleSection": "sitara", "articleBody": "मुंबई: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह की नई रिलीज 'गली बॉय' देखते हुए शादी के बाद का अपना पहला वेलेंटाइन डे मनाएंगी.दीपिका ने मंगलवार को फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल फैशन अवॉर्डस 2019 में मीडिया से कहा, "मुझे लगता है कि मैं वेलेंटाइन डे पर रिलीज हो रही फिल्म 'गली बॉय' देखूंगी. मेरे माता-पिता भी शहर में होंगे, इसलिए उनके साथ भी वक्त बिताऊंगी." रणवीर, दीपिका दोनों साल 2018 के अंत में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के बाद उनके पति जहां फिल्म 'सिम्बा' में नज़र आ चुके हैं, वहीं शादी के बाद दीपिका का पर्दे पर नज़र आना बाकी है. वो मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' में दिखेंगीं. ये एसिड पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी है. फिल्म के बारे में दीपिका ने कहा, "मैं ज्यादा खुलासा नहीं कर सकती. मैं सिर्फ इतना कह सकती हूं कि हमने तैयारी शुरू कर दी है. अगले महीने से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी." जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी 'गली बॉय' में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं और इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी ने प्रोड्यूस किया है.", "url": "https://www.etvbharat.com/hindi/delhi/sitara/cinema/deepika-reveals-her-valentine-day-plan-with-husband-ranveer-singh-1-1-1/na20190213153233930", "inLanguage": "hi", "datePublished": "2019-02-13T15:35:51+05:30", "dateModified": "2019-02-13T15:35:51+05:30", "dateCreated": "2019-02-13T15:35:51+05:30", "thumbnailUrl": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2437589-283-1c481969-a39f-4413-8852-22fcd5b3e8a7.jpg", "mainEntityOfPage": { "@type": "WebPage", "@id": "https://www.etvbharat.com/hindi/delhi/sitara/cinema/deepika-reveals-her-valentine-day-plan-with-husband-ranveer-singh-1-1-1/na20190213153233930", "name": "दीपिका ने बताया शादी के बाद कैसे करने वाली हैं वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट", "image": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2437589-283-1c481969-a39f-4413-8852-22fcd5b3e8a7.jpg" }, "image": { "@type": "ImageObject", "url": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2437589-283-1c481969-a39f-4413-8852-22fcd5b3e8a7.jpg", "width": 1200, "height": 675 }, "author": { "@type": "Organization", "name": "ETV Bharat", "url": "https://www.etvbharat.com/author/undefined" }, "publisher": { "@type": "Organization", "name": "ETV Bharat Delhi", "url": "https://www.etvbharat.com", "logo": { "@type": "ImageObject", "url": "https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/static/assets/images/etvlogo/hindi.png", "width": 82, "height": 60 } } }

ETV Bharat / sitara

दीपिका ने बताया शादी के बाद कैसे करने वाली हैं वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट - पति-पत्नी

मुंबई: एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह की नई रिलीज 'गली बॉय' देखते हुए शादी के बाद का अपना पहला वेलेंटाइन डे मनाएंगी.

deepika valentine plan

By

Published : Feb 13, 2019, 3:35 PM IST

दीपिका ने मंगलवार को फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल फैशन अवॉर्डस 2019 में मीडिया से कहा, "मुझे लगता है कि मैं वेलेंटाइन डे पर रिलीज हो रही फिल्म 'गली बॉय' देखूंगी. मेरे माता-पिता भी शहर में होंगे, इसलिए उनके साथ भी वक्त बिताऊंगी."

रणवीर, दीपिका दोनों साल 2018 के अंत में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के बाद उनके पति जहां फिल्म 'सिम्बा' में नज़र आ चुके हैं, वहीं शादी के बाद दीपिका का पर्दे पर नज़र आना बाकी है.
वो मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' में दिखेंगीं. ये एसिड पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी है.

फिल्म के बारे में दीपिका ने कहा, "मैं ज्यादा खुलासा नहीं कर सकती. मैं सिर्फ इतना कह सकती हूं कि हमने तैयारी शुरू कर दी है. अगले महीने से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी."
जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी 'गली बॉय' में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं और इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी ने प्रोड्यूस किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details