दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दीपिका ने टूटे दिल से किया इरफान को याद, वीडियो शेयर कर बोलीं- 'प्लीज वापस आ जाओ' - दीपिका ने किया इरफान को याद

'पीकू' के 5 साल पूरे होने पर दीपिका को इरफान की बहुत याद आई. उन्होंने वीडियो शेयर करके टूटे दिल से इरफान को वापस आने की रिक्वेस्ट की. अपने सबसे उम्दा को-स्टार को खोने का दर्द अभिनेत्री के कैप्शन में साफ झलकता है.

irrfan deepika, ETVbharat
दीपिका ने टूटे दिल से किया इरफान को याद, वीडियो शेयर कर बोलीं- 'प्लीज वापस आ जाओ'

By

Published : May 9, 2020, 2:31 PM IST

मुंबईः बीते दिन ही क्रिटिकली अकलेम्ड फिल्म 'पीकू' के 5 साल पूर हुए है, इस अवसर पर सभी ने फिल्म का अहम हिस्सा रहे स्वर्गीय इरफान खान को याद किया. अभी 10 दिन पहले ही उनके निधन ने सबको हिला के रख दिया था, फिर 'पीकू' के 5 साल पूरे होने पर सभी को उनके साथ बिताए खास पल याद आने लगे, इन्ही में दीपिका पादुकोण भी शामिल हैं.

दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर शनिवार को वीडियो शेयर किया जिसमें वे दोनों 'पीकू' की शूटिंग के दौरान मैदान में टेनिस खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

अभिनेत्री ने अपना दर्द इस वीडियो के कैप्शन में साफ बयान किया. उन्होंने लिखा, 'प्लीज वापस आ जाओ #इरफान! इसके साथ उन्होंने टूटे हुए दिल वाला इमोजी इस्तेमाल किया.

इस वीडियो को अब तक 38 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. और सभी फैंस ने अभिनेता को याद करते हुए उनके उम्दा काम की सराहना की.

शुक्रवार को भी अपने को-स्टार की याद में अभिनेत्री ने एक हंसी से भरा फोटो शेयर किया था, जिसमें दोनों सितारों के अलावा निर्देशक शूजित सिरकार भी नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ उन्होंने ट्रिब्यूट के तौर पर कविता लिखी जो उनके और इरफान के लाखों-करोड़ों फैंस के दिल को छू गई.

निर्देशक शूजित ने सिर्फ इरफान के साथ एक तस्वीर साझा की और कुछ लिख नहीं पाए.

पढ़ें- सलमान ने जैकलीन संग फार्महाउस पर शूट किया नया गाना, जल्द रिलीज करेंगे 'तेरे बिना'

इरफान हम सबको 29 अप्रैल को हमेशा के लिए अलविदा कह कर चले गए. लेकिन पीकू की तरह ही कितनी उम्दा परफॉरमेंस है जो हमेशा हमारे दिलों में उनकी याद बन कर जिंदा रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details