मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को उनकी आगामी फिल्म 83 से रोमी देव कैरेक्टर लुक वाले ट्वीट पर ट्रोल किया गया है.
अभिनेत्री ने 19 फरवरी को बतौर रोमी देव अपना लुक सोशल मीडिया पर साझा किया था. इस लुक के साथ किया गया ट्वीट सोशल मीडिया यूजर्स को अच्छा नहीं लगा.
अभिनेत्री ने अपने कैरेक्टर लुक को साझा करते हुए लिखा था, 'मैंने अपनी मां में बहुत करीब से देखा है कि एक पति की निजी और कामकाजी जिंदगी की कामयाबी में एक पत्नी की कितनी अहम भूमिका होती है और 83 मेरे लिए हर उस औरत का रोल अदा करने का मौका है जो कि अपने सपनों से पहले अपने पति के सपनों को साकार करने में मदद करती है #यह है 83..'
इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, 'सिर्फ फिल्म को प्रमोट करने के लिए कितनी पिछड़ी बातें कर रही हो, कितनी दुख की बात है.'
एक और यूजर ने कमेंट किया, 'प्यारे भगवान, हर औरत जो अपने सपनों से पहले अपने पति के सपनों को महत्व देती है यह तब से हो रहा है जब से दुनिया है और अब इसे रोकने की जरूरत है.'
पढ़ें- फिल्म '83' : दीपिका का फर्स्ट लुक रिलीज, रोमी देव के क्यूट अवतार में आईं नजर
एक ने कहा, '@deepikapadukone हम अब 83 के समय में नहीं है. पितृसत्ता मर रही है, नई सदी में उन पतियों की तलाश करते हैं जो अपनी पत्नी के सपनों के आगे अपने सपनों को त्याग देते हैं.'
एक यूजर ने पूछा, 'क्या आप अपने पति का करियर प्रमोट करने के लिए अपना करियर छोड़ दोगी?'
आगामी फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में अभिनेता इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव की भूमिका में हैं.
इनके अलावा फिल्म में ताहिर राज भसीन बतौर सुनील गावस्कर, जीवा बतौर के. श्रीकांत, साकिब सलीम बतौर मोहिंदर अमरनाथ, जतिन सरना बतौर यशपाल शर्मा, चिराग पाटिल बतौर संदीप पाटिल, दिनकर शर्मा बतौर कीर्ति आजाद और निशांत दहिया बतौर रॉजर बिन्नी, हार्डी संधू बतौर मदन लाल, साहिल खट्टर बतौर सैयद किरमानी, एमी व्रिक बतौर बलविंद सिंह संधू और आदिनाथ एम कोठारो बतौर दिलीप वेंगसरकार, धैर्य करवा बतौर रवि शास्त्री और आर बद्री बतौर सुनील वॉल्सन के साथ पंकज त्रिपाठी बतौर पीआर मान सिंह भी अहम भूमिका निभा रहे हैं.
कबीर खान के निर्देशन में बनीं साजिद नडियाडवाला द्वारा निर्मित फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
(इनपुट्स- आईएएनएस)