6th एनिवर्सरी पर नैना और बनी ने रीक्रिएट किया 'बलम पिचकारी' सॉन्ग!.... - दीपिका पादुकोण
"ये जवानी है दीवानी" फिल्म को छह साल पूरे हो गए. ऐसे में दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर रणबीर कपूर के साथ डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. ये दोनों बलम पिचकारी गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Deepika-Ranbir recreate Balam Pichkari as YJHD clocks in 6 years
मुंबई : 'ये जवानी है दीवानी' फिल्म छह साल पहले यानी 31 मई के दिन रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था. वहीं फिल्म के गाने आज भी सबकी जुबां पर हैं.
बात अगर फिल्म के गाने "बलम पिचकारी" की करें तो रणबीर-दीपिका का मस्ती भरा अंदाज आज भी हमें याद है. फिल्म में न सिर्फ डायलॉग्स बल्कि जिस तरह का रोमांस और रिलेशनशिप दिखाया गया, उसे दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी सराहा था.
Last Updated : Jun 1, 2019, 5:35 PM IST