दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'गली बॉय' को पूरा हुआ एक साल, दीपिका ने कहा-'अपना टाइम आएगा' - ranveer singh shares deepika funny video

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' को आज एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर अभिनेता ने अपनी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें दीपिका रणवीर का फेमस रैप सॉन्ग 'अपना टाइम आएगा' गा रही हैं.

deepika padukone, ranveer singh shares deepika funny video, deepika padukone video on valentines day goes viral on social media
'गली बॉय' को पूरा हुआ एक साल, दीपिका ने कहा-'अपना टाइम आएगा'

By

Published : Feb 14, 2020, 7:38 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 8:46 AM IST

मुंबई:अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता रणवीर सिंह बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस कपल्स में से एक हैं. दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स को शेयर करते रहते हैं.

पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर सितारों ने खुद से प्यार करने का दिया संदेश

आज रणवीर की फिल्म 'गली बॉय' ने एक साल पूरा कर लिया है. इस खास मौके पर दीपिका पादुकोण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अभिनेत्री रणवीर सिंह का फेमस रैप सॉन्ग 'अपना टाइम आएगा' गा रही हैं.

वीडियो को रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा.

दीपिका के इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

वीडियो में दीपिका खाने के टेबल पर बैठी नजर आ रही हैं और अचानक से 'अपना टाइम आएगा' गाने लगती हैं. हालांकि यह वीडियो पुराना है और इसकी जानकारी रणवीर सिंह ने वीडियो के कैप्शन में दी है. वैलेंटाइन डे के मौके पर दीपिका का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, रणवीर सिंह जल्द ही फिल्म '83' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ हार्डी संधू, साकिब सलीम, ताहिर भसीन, साहिल खट्टर और एमी विर्क जैसे कई कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे. रणवीर सिंह की यह फिल्म 1983 में भारत को मिली वर्ल्डकप जीत पर आधारित है.

खास बात तो यह है कि इस फिल्म में रणवीर सिंह जहां कपिल देव की भूमिका अदा करेंगे तो वहीं उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण उनकी फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार निभाएंगी. शादी के बाद यह पहली फिल्म होगी, जिसमें दीपिका और रणवीर साथ नजर आएंगे.

Last Updated : Mar 1, 2020, 8:46 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details