ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

3 दिन बाद गोवा में बेनाम फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार हैं दीपिका पादुकोण? - Deepika Padukone teases surprise with 3 days to go post

डायरेक्टर शकुन बत्रा की अगली फिल्म की शूटिंग के लिए अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पूरी तरह से तैयार हैं. हाल ही में दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बूमरैंग वीडियो साझा किया. जिस पर उन्होंने लिखा, "3 दिन बाकी हैं." जिससे उनके फैंस काफी उत्साहित हैं कि 3 दिन बाद दीपिका की ओर से उन्हें क्या सरप्राइज मिलने वाला है.

Deepika Padukone teases surprise with 3 days to go post
3 दिन बाद गोवा में बेनाम फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार हैं दीपिका पादुकोण?
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 6:40 PM IST

गोवा : बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों गोवा में हैं और वह शकुन बत्रा निर्देशित अपनी आगामी बेनाम फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार हैं.

दीपिका ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक बूमरैंग वीडियो साझा किया, जिसमें स्थान के साथ साफ आसमान और नारियल के पेड़ों को देखा जा सकता है. वहीं तस्वीर पर उन्होंने लिखा है, "3 दिन बाकी हैं."

in article image
दीपिका की इंस्टाग्राम स्टोरी

अभिनेत्री ने इसमें बत्रा, सह-कलाकार सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडेय और निर्माता धर्मा प्रोडक्शंस को भी टैग किया.

वहीं सिद्धांत ने भी दीपिका का वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया.

फिल्म से जुड़े विवरण को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है, हालांकि हाल ही में आईएएनएस को दिए एक साक्षात्कार में सिद्धांत ने साझा किया था कि यह फिल्म एक ऐसी शैली से संबंधित है जिसे पहले बॉलीवुड में नहीं आजमाया गया है.

सिद्धांत ने कहा था, "उत्साह इस बात का है कि यह एक ऐसी शैली है जिसे हिंदी सिनेमा में अभी तक नहीं आजमाया गया है. फिल्म को बारीकी से बुना गया है और इसमें बहुत सारी जानकारियां हैं. शकुन एक शानदार निर्देशक हैं. यह एक बहुत ही समकालीन, नए जमाने की फिल्म है."

बता दें, इस फिल्म का निर्माण करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले हो रहा है.

दीपिका अपने सह कलाकारों के साथ इस फिल्म की शूटिंग मार्च में ही शुरू करने वाली थीं लेकिन कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण यह संभव न हो सका.

इस फिल्म की शूटिंग के लिए निर्माताओं ने श्रीलंका को चुना था. फिलहाल वर्तमान स्थिति को देखते हुए निर्माताओं ने इस फिल्म को गोवा में ही शूट करने की योजना बना ली.

पढ़ें : हिमानी शिवपुरी को मिली अस्पताल से छुट्टी, कोविड-19 से थीं संक्रमित

दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म '83' में भी रणवीर सिंह के साथ दिखाई देंगी. यह फिल्म 1983 के क्रिकेट वर्ल्डकप जीत पर आधारित है. फिल्म में रणवीर कपिल देव का जबकि दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी रूमी देव के रोल में दिखाई देंगी.

इसके अलावा उनका नाम तेलुगू स्टार प्रभास की एक अघोषित शीर्षक वाली फिल्म से भी आधिकारिक तौर पर जुड़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details