दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दीपिका ने विराट कोहली, रोजर फेडरर और क्रिस्टियानो को दिया 'सेफ हैंड चैलेंज' - दीपिका पादुकोण

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर टेड्रोस एधानोम ने सेलिब्रिटीज से 'सेफ हैंड्स चैलेंज' लेने की रिक्वेस्ट की है. दीपिका पादुकोण ने इस चैलेंज को स्वीकार किया है. साथ ही सभी को स्वीकार करने के लिए कहा.

Deepika Padukone, Deepika Padukone news, Deepika Padukone updates, Deepika Padukone tweet, Deepika Padukone safe hand challenge, Safe Hands Challenge, 'Safe Hands Challenge' by WHO chief, दीपिका पादुकोण, दीपिका पादुकोण ने सेफ हैंड चैलेंज को किया पूरा
दीपिका ने विराट कोहली, रोजर फेडरर और क्रिस्टियानो को दिया 'सेफ हैंड चैलेंज'

By

Published : Mar 18, 2020, 7:50 AM IST

मुंबई : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर पूरी दुनिया में हलचल मची हुई है. वायरस से बचाव के लिए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन लोगों को सलाह दे रहा है. डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए 'सेफ हैंड्स चैलेंज' की शुरुआत की है. डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर टेड्रोस एधानोम ने ट्विटर पर कई सेलिब्रिटीज को टैग किया है.

इसके साथ ही उन्हें 'सेफ हैंड्स चैलेंज' को लेने की रिक्वेस्ट की है. सचिन तेंदुलकर और हिमा दास के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी इस चैलेंज को स्वीकार किया है.

दीपिका पादुकोण ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दीपिका हाथ धोते हुए नजर आ रही हैं. इसके साथ ही वह लोगों को यह भी बता रही हैं कि कोरोना से बचने के लिए उन्हें अपने हाथ कैसे साफ रखने हैं.

शेयर की गई इस वीडियो में दीपिका ने मास्क भी पहना हुआ है. दीपिका ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विरट कोहली, टेनिस स्टार रोजर फेडरर और फु़टबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो को यह चैलेंज दिया है.

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 137 पहुंच गई है, जबकि उनके संपर्क में आने वाले 5700 से ज्यादा लोगों को निगरानी में रखा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार (17 मार्च) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. इसके साथ ही मंत्रालय ने यह भी बताया कि अब तक 13 मरीजों को कोरोना के संक्रमण से मुक्त किया गया है, जबकि तीन की मौत हुई है.

पढ़ें : कोरोना वायरस : दीपिका ने अपने घर में की सफाई, फोटो वायरल

वहीं बात करें अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की तो, वह पिछली बार मेघना गुलज़ार की फिल्म 'छपाक' में नजर आईं. अब कबीर खान की '83' में पति रणवीर सिंह के साथ नज़र आएंगी, जिसमें वह उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी का किरदार निभाएंगी.यह फिल्म 1983 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर आधारित है. रणवीर, कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे.इसी के साथ दीपिका की पाइपलाइन में महाभारत भी है, जिसमें वह द्रौपदी की भूमिका निभाएंगी. दीपिका फिल्म का सह-निर्माण भी करेंगी, जिसे द्रौपदी के नजरिए से बताया जाएगा.

(इनपुट-एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details