दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दीपिका पादुकोण स्टारर इंटर्न की रीमेक को मिल गया निर्देशक !

दीपिका पादुकोण अभिनीत 'द इंटर्न' की हिंदी रीमेक का निर्देशन करने के लिए कथित तौर पर निर्देशक अमित शर्मा को मेकर्स द्वारा तय किया गया है. अमित शर्मा फिल्म बधाई हो का निर्देशन कर चुके हैं.

Deepika Padukone starrer The Intern remake gets director?
दीपिका पादुकोण स्टारर इंटर्न की रीमेक को मिल गया निर्देशक !

By

Published : Mar 15, 2021, 10:28 PM IST

हैदराबाद :दीपिका पादुकोण अभिनीत 'द इंटर्न' की हिंदी रीमेक का निर्देशन करने के लिए कथित तौर पर निर्देशक अमित शर्मा को मेकर्स द्वारा तय किया गया है.

बता दें कि पिछले साल हॉलीवुड कॉमेडी हिट, 'द इंटर्न' की हिंदी रीमेक की घोषणा हुई थी जिसमें ऋषि कपूर और दीपिका मुख्य भूमिका निभाने वाले थे. फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते शूटिंग नहीं हो पाई और ऋषि कपूर का दुनिया को अलविदा कह गए.

पढ़ें : चॉकलेट लवर हैं दीपिका पादुकोण, देखें वीडियो

निर्माताओं ने अब किसी अन्य अभिनेता की तलाश तेजी से शुरू कर दी है, जो दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की जगह ले सके.

पढ़ें : फिल्म 'फाइटर' में साथ नजर आएंगे ऋतिक और दीपिका पादुकोण

बता दें कि इस फिल्म को दीपिका की 'का प्रोडक्शंस' और सुनीर खेतरपाल की एज़्योर एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस या जा रहा है

ABOUT THE AUTHOR

...view details