मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं.
जिनमें दीपिका बस की लास्ट सीट पर ट्रेवल करती और ट्रेन के स्लीपर कोच में सफर करती नजर आ रही हैं. तस्वीरों में दीपिका का लुक एकदम अलग सा लग रहा है. उनके फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं.
इन पुरानी तस्वीरों को साझा करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, "कहते हैं कि जिंदगी में हमेशा आगे देखना चाहिए... लेकिन अक्सर आपको खुद को ये याद भी दिलाते रहना चाहिए कि आप कहां से आए हैं और आपने क्या कुछ गंवाया है इस अतुल्य सफर में यहां तक आने के लिए."
बता दें, दीपिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में अभिनेत्री के 50 मिलियन सब्सक्राइबर हो गए हैं. इस खास मौके पर दीपिका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर 50 मिलियन लिखकर अपनी फिल्मों के अलग-अलग लुक शेयर किए थे.
पढ़ें : कोरोना का कहर : वरुण ने 200 बैकग्राउंड डांसर्स के खातों में भेजे पैसे
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पिछली बार फिल्म 'छपाक' में नजर आई थीं. अब आगे आने वाली फिल्मों में वह '83' में अपने रियल लाइफ पति रणवीर सिंह के साथ काम करती नजर आएंगी.
दीपिका जल्द ही शकुन बत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म में भी दिखाई देंगी. लेकिन लॉकडाउन के कारण इस फिल्म की शूटिंग रुकी हुई है.