दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रणवीर सिंह के अलावा इससे दिन-रात प्यार करती हैं दीपिका पादुकोण, खुद किया खुलासा - ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की जिंदगी में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के अलावा कोई और भी है, जिसे वह बहुत प्यार करती हैं. दीपिका ने अपने इस प्यार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की है.

दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

By

Published : Jul 12, 2021, 4:46 PM IST

हैदराबाद :दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म 'फाइटर' (Fighter) के लिए चर्चा में हैं. हाल ही में फिल्म की लीड स्टारकास्ट ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की तस्वीर सामने आई थी. अब दीपिका एक ऐसी चीज के लिए चर्चा में हैं, जिसे वह पति रणवीर सिंह की तरह चाहती हैं. दीपिका ने इस बात का खुलासा सोशल मीडिया पर किया है.

ये भी पढे़ं : ऑस्कर गई साउथ की इस सुपरहिट फिल्म का बनेगा हिंदी रीमेक, जानें- फिल्म की कहानी

इससे है दीपिका को बेहद प्यार

दीपिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. यह एक एनीमेटेड वीडियो है. वीडियो में एक मैट और एक लड़की योग करती नजर आ रही है. बता दें, यह एनीमेटेड गर्ल दीपिका पादुकोण हैं और एक्ट्रेस को मैट से बहुत प्यार है. इस बात का खुलासा खुद दीपिका ने किया है.

पोस्ट में लिखी ये बात

वीडियो शेयर कर दीपिका ने लिखा, 'मुझे मेरी योगा मैट से बहुत प्यार है, बस इतना ही और यह पोस्ट भी इस बारे में ही है.' टॉल और स्लिम फिट एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण ने भी अब योगा का सहारा लेना शुरू कर दिया है. दीपिका अब जब भी समय मिलता है, वह योग करना नहीं भूलती हैं.

ये भी पढे़ं : कामाख्या मंदिर पहुंचीं सारा अली खान, यूजर ने पूछा- आप हिंदू हो या मुस्लिम?

दीपिका की अपकमिंग फिल्में

साल 2018 में अभिनेता रणवीर सिंह से शादी करने के बाद दीपिका पादुकोण एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हो गई हैं. वह पति रणवीर सिंह की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' में नजर आएंगी. इसके अलावा वह पहली बार ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'फाइटर' में काम करती दिखेंगी. इस फिल्म में हवाई एक्शन देखने को मिलेंगे, जो बॉलीवुड के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details