मुंबईः दीपिका पादूकोण स्टारर अपकमिंग फिल्म 'छपाक' के मेकर्स ने मोस्ट अवेटेड ट्रेलर को आज ही रिलीज किया है जिसे देखकर आप कांप उठेंगे.
इतने दमदार ट्रेलर रिलीज के बाद फिल्म की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादूकोण ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के कई पोस्टर्स शेयर किए और एक भावुक पोस्ट भी लिखा.
अभिनेत्री ने पोस्टर्स शेयर करते हुए लिखा, 'आपके सामने मुश्किल से ही कोई ऐसी स्टोरी आती है जिसके बारे में आपको पूरा नरेशन सुनने की जरूरत नहीं होती और आप उस फिल्म का हिस्सा बनना चाहते हैं. और इससे भी दुर्लभ बात यह है कि आप फिल्म की जर्नी को शब्दों में बयान करने में सक्षम नहीं होते हैं.'
दीपिका पादूकोण ने भावुक पोस्ट के साथ शेयर किए 'छपाक' पोस्टर्स - दीपिका पादूकोण छपाक
'छपाक' में एसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री दीपिका पादूकोण ने फिल्म से कई पोस्टर्स अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए भावुक पोस्ट लिखा.
deepika padukone share chhapaak posters with emotional post
पढ़ें- 'छपाक' के ट्रेलर लॉन्च में दीपिका पादूकोण की आंखें हुईं नम
इससे पहले 'छपाक' के ट्रेलर लॉन्च में अभिनेत्री भावुक हो गईं थीं और फिल्म के बारे में बात करते हुए उनकी आंखों से आंसू छलक आए थे. फिल्म में लीड रोल करने के अलावा अभिनेत्री फिल्म की प्रोड्यूसर्स में से भी एक हैं.
TAGGED:
deepika padukone chhapaak