मुंबई:हमारी जिदंगी में स्कूल एक ऐसी जगह होती है. जहां हम खूब सारी यादें बनाते हैं और वह यादें कभी भी भुलाई नहीं जा सकती. यह यादें हर बच्चे के जीवन में होती हैं और हमेशा हमारे साथ रहती हैं. जब कभी भी स्कूल से जुड़े कुछ किस्से याद आते हैं तो सोच कर दिल में बहुत ख़ुशी महसूस होती है. ऐसी ही यादों को बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी याद किया और अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है.
पढ़ें: इस बात से दीपिका को लग रहा है डर
दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन फोटो अपलोड की है जो उनके स्कूल की यादों को ताजा कर रहा है. पहली फोटो में टीचर ने दीपिका के लिए लिखा की 'दीपिका क्लास में सबसे ज्यादा बोलने वाली लड़कियों में से एक थी.' जी हां सिनेमा की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अभिनेत्री अपनी क्लास में सबसे ज्यादा बोलने वाली लड़की थीं. इस चीज का सबूत उनकी रिपोर्ट कार्ड दे रही हैं.
रणवीर ने इस फोटो पर कमेंट किया, 'ट्रबल मेकर'.
दीपिका की रिपोर्ट की दूसरी फोटो में लिखा है कि उन्हें इंस्ट्रक्शन फॉलो करने की जरूरत है और साफ जाहिर होता है कि दीपिका बहुत ही ज़िद्दी तरीके की लड़की हैं जो स्कूल की इंस्ट्रक्शन तक नहीं मानती थीं.
रणवीर ने इस पर कमेंट किया, 'हां टीचर ने सही कहा मैं इससे सहमत हूं.'
दीपिका की तीसरे रिपोर्ट कार्ड में लिखा है कि वह दिन में सपने देखती थीं, स्कूल टाइम में टीचर का कहना ऐसा था कि दीपिका दिन में सपने देखती थीं जैसा की उनकी टीचर ने लिखा था.
रणवीर ने कमेंट करके बोला की 'हेड इन द क्लाउड.'
रणवीर सिंह और दीपिका की प्यार की बातें तो हम सभी ने सुना ही है और रणवीर और दीपिका को बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे लवेलबल कपल भी कहा जाता है, 6 साल डेट करने के बाद दीपिका और रणवीर ने धूम धाम से अपनी शादी कर ली, साथ में भी दोनों कपल बेहद ही सुन्दर लगते हैं. दीपिका की हर फोटो में रणवीर ने कमेंट किया जिसे पढ़ कर हल्की सी मुस्कान आना जाहिर हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका ने कुछ समय पहले ही फिल्म 'छपाक' की शूटिंग पूरी की है. फिल्म में वह एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका में नजर आएंगी. इस फिल्म में लीड रोल में ही नहीं बल्कि वह इससे प्रोडक्शन में भी कदम रखने जा रही हैं. इसके अलावा दीपिका स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म '83' में नजर आएंगी. फिल्म में रणवीर सिंह पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के रोल में दिखेंगे. फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं.
फिल्म 83 की कहानी में भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जीते गए 1983 वर्ल्डकप की कहानी को बयां किया जाएगा. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें रणवीर और दीपिका के अलावा हार्डी संधु, पंकज त्रिपाठी, साकिब सलीम, ताहिर राज भसीन, चिराग पाटिल, जतिन सरना जैसे स्टार्स नजर आएंगे.