दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एनसीबी की पूछताछ के बाद शूटिंग के लिए वापस गोवा लौटीं दीपिका - Deepika Padukone resumes shoot in Goa after NCB episode

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कथित तौर पर गोवा में अपनी आगामी फिल्म के सेट पर वापस पहुंच गई हैं. सुशांत सिंह राजपूत मामले में एनसीबी द्वारा चल रही ड्रग एंगल की जांच में शामिल होने के लिए अभिनेत्री को शूटिंग बीच में छोड़कर मुंबई आना पड़ा था. लेकिन अब खबर आ रही है कि उन्होंने फिर से शूटिंग शुरू कर दी है.

Deepika Padukone resumes shoot in Goa after NCB episode
एनसीबी की पूछताछ के बाद शूटिंग के लिए वापस गोवा लौटीं दीपिका

By

Published : Oct 16, 2020, 7:22 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए वापस गोवा लौट चुकी हैं.

दरअसल, दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल की पड़ताल कर रही नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो ने हाल ही में दीपिका पादुकोण से भी पूछताछ की थी.

दीपिका गोवा में शकुन बत्रा की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग कर रही थीं और एनसीबी के समन के बाद उन्हें मुंबई आना पड़ गया था.

सूत्रों के अनुसार, दीपिका ने गुरुवार को अपनी फिल्म टीम को फिर से ज्वाइन कर लिया है.

सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि, 'दीपिका ने गुरुवार को टीम को ज्वाइन किया और उनमें जोश भी नजर आ रहा था. चूंकि यह 10 दिन से अधिक का ब्रेक हो गया इसलिए शकुन चाहते हैं कि वह आराम से काम करें. उन्होंने सिद्धांत और अनन्या के साथ कुछ मजेदार सीन को शूट किया है.

पढ़ें : कुमार सानू कोरोना पॉजिटिव, खुद को घर पर किया आइसोलेट

वहीं बात अगर हम दीपिका के वर्कफ्रंट की करें तो वह फिल्म '83' में भी रणवीर सिंह के साथ दिखाई देंगी. यह फिल्म 1983 के क्रिकेट वर्ल्डकप जीत पर आधारित है. फिल्म में रणवीर कपिल देव का जबकि दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी रूमी देव के रोल में दिखाई देंगी.

इसके अलावा उनका नाम तेलुगू स्टार प्रभास की एक फिल्म से भी आधिकारिक तौर पर जुड़ गया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details