दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दीपिका ने पति को किया ट्रोल, जानिए क्यों? - ranveer singh

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की. जिस पर पत्नी दीपिका और 'गुंडे' के सह-कलाकार अर्जुन कपूर द्वारा उनको ट्रोल किया गया.

Courtesy: Social media

By

Published : Oct 6, 2019, 10:43 PM IST

मुंबई: अभिनेता रणवीर सिंह जो अक्सर अपने अलग अंदाज से अपने फैंस को अपडेट करते रहते हैं. उन्होंने हाल ही में एक तस्वीर अपलोड की, जिस पर उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण ने उन्हें ट्रोल किया. रणवीर ने इंस्टाग्राम अकांउट पर तस्वीरों की एक श्रृंखला अपलोड की. जिसमें उन्होंने ब्लैक कोट और पैंट पहन रखा है. साथ में उन्होंने ब्लैक कलर का हैट भी पहना है. उनकी शर्ट के बटन खुले थे और उनकी छाती नजर आ रही थी. फोटो देखने पर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने छाती पर हाईलाइटर लगाया है.

पढ़ें: रणवीर सिंह का ये लुक देख रोने लगा बच्चा, वायरल हुआ वीडियो

उनके इस पोस्ट पर दीपिका पादुकोण ने लिखा, 'अपनी छाती पर मेरे ब्रोंजर की बोतल खाली करने से पहले क्या तुम्हें मुझसे पूछना नहीं चाहिए था? दीपिका के अलावा, 'गुंडे' अभिनेता अर्जुन कपूर ने लिखा, 'रामजी के बाल देखो, छाती के कमाल देखो.' आपको बता दें कि, ब्रोंजर को मेकअप के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. इसके उपयोग से मेकअप में चमक आ जाती है. अर्जुन और दीपिका के कमेंट को यूजर्स खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब दीपिका ने रणवीर को ट्रोल किया है.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने हाल ही में IIFA अवार्ड्स 2019 में अपनी सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज कराई.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, इन दिनों रणवीर सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म '83' की शूटिंग को लेकर बिजी हैं. इसमें वह पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे. दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. वह कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म की कहानी साल 1983 में भारत की क्रिकेट वर्ल्ड कप की ऐतिहासिक जीत पर आधारित है. रणवीर और दीपिका नवंबर 2018 में शादी के बंधन में बंधे. दोनों ने शादी के बंधन में बंधने से पहले सात साल तक एक-दूसरे को डेट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details