दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एनसीबी दफ्तर से निकलीं दीप‍िका पादुकोण, करीब 6 घंटे चली पूछताछ - Deepika Padukone leaves from ncb office

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग के मामले में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से एनसीबी द्वारा चल रही पूछताछ खत्म हो चुकी है. एनसीबी ने लगभग 6 घंटे तक उनसे पूछताछ की. सूत्रों के अनुसार एनसीबी एक बार फिर दीपिका को पूछताछ के लिए तलब कर सकती है. वहीं सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ जारी है.

Deepika Padukone leaves from ncb office after almost five hours
एनसीबी दफ्तर से निकलीं दीप‍िका पादुकोण, करीब 6 घंटे चली पूछताछ

By

Published : Sep 26, 2020, 5:00 PM IST

मुंबई : दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एनसीबी टीम की रडार पर कई बॉलीवुड सितारें है. जिनसे पूछताछ का सिलसिला शुरु हो चुका है.

आज अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर इस मामले में पूछताछ के लिए एनसीबी के समक्ष पेश हुईं.

फिलहाल दीपिका से पूछताछ खत्म हो चुकी है. करीब 6 घंटे बाद वह अपने घर के लिए रवाना हो गई हैं. लेकिन सूत्रों के अनुसार खबर मिली है कि एनसीबी एक बार फिर दीपिका को पूछताछ के लिए तलब कर सकती है.

एनसीबी ने बीते दिन अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह, धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व कार्यकारी निमार्ता क्षितिज प्रसाद रवि और करिश्मा से पूछताछ की थी.

आज धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व कार्यकारी निमार्ता क्षितिज प्रसाद रवि को पूछताछ के बाद एनसीबी द्वारा गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

एनसीबी ने क्वॉन टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के सीईओ ध्रुव चिटगोपेकर और प्रख्यात निमार्ता मधु मंटेना वर्मा और अन्य के बयान भी दर्ज किए हैं.

पढ़ें : ड्रग केस में धर्मा प्रोडक्शन के प्रोड्यूसर क्षितिज को एनसीबी ने किया गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच के बाद एनसीबी ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत ड्रग्स का मामला दर्ज किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details