मुंबई : दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एनसीबी टीम की रडार पर कई बॉलीवुड सितारें है. जिनसे पूछताछ का सिलसिला शुरु हो चुका है.
आज अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर इस मामले में पूछताछ के लिए एनसीबी के समक्ष पेश हुईं.
फिलहाल दीपिका से पूछताछ खत्म हो चुकी है. करीब 6 घंटे बाद वह अपने घर के लिए रवाना हो गई हैं. लेकिन सूत्रों के अनुसार खबर मिली है कि एनसीबी एक बार फिर दीपिका को पूछताछ के लिए तलब कर सकती है.
एनसीबी ने बीते दिन अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह, धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व कार्यकारी निमार्ता क्षितिज प्रसाद रवि और करिश्मा से पूछताछ की थी.